Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा बंदा सिंह बहादुर बैरागी के बलिदान दिवस पर किया नमन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 07:13 PM (IST)

    बंदा सिंह बहादुर एक महान सेनानायक थे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाबा बंदा सिंह बहादुर बैरागी के बलिदान दिवस पर किया नमन

    जागरण संवाददाता, रोहतक :

    आइएसओ (छात्र इकाई इनेलो) के प्रदेश अध्यक्ष अरविद गोस्वामी ने साथियों के साथ मिलकर एमडीयू स्थित शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर किया अमर शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर को नमन किया।

    अरविन्द गोस्वामी ने बताया की बाबा बंदा बहादुर एक बेहतरीन योद्धा तथा मानवता के सच्चे हितैषी थे। बंदा सिंह बहादुर एक महान सेनानायक थे। उन्हें बन्दा बहादुर, वीर लक्ष्मण देव भारद्वाज, महंत माधो दास बैरागी और वीर बंदा बैरागी भी कहते हैं। उनका मूल नाम लक्ष्मण देव था। वे पहले ऐसे व्यक्तिव हुए, जिन्होंने मुगलों के अजेय होने के भ्रम को तोड़ा, छोटे साहबजादों की शहादत का बदला लिया और गुरु गोबिन्द सिंह द्वारा संकल्पित प्रभुसत्ता सम्पन्न लोक राज्य की राजधानी लोहगढ़ में स्वराज की नींव रखी। यही नहीं उन्होंने गुरु नानक देव और गुरु गोबिन्द सिंह के नाम से सिक्का और मुहर जारी करके, निम्न वर्ग के लोगों की उच्च पद दिलाया और हल वाहक किसान-मजदूरों को जमीन का मालिक बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविन्द गोस्वामी ने कहां की उनकी शहादत को युगों-युगों तक अन्याय व शोषण के विरुद्ध संघर्ष करने के लिए विश्व भर को प्रेरित करती रहेगी। आज मुख्य रूप से प्रदेश प्रधान महासचिव दिनेश सहरावत, एमडीयू अध्यक्ष सुनील कादियान, जाट कालेज अध्यक्ष अंकित अहलावत, मोहित सैनी , जोगिन्दर जाटन, नीरज सचदेवा, अमित कुमार, सुमित, लक्ष्य, सिकंदर, दीपक, मनजीत, रोहित, सुनील, संदीप व अन्य सभी साथी मौजूद रहे।