Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आर्य समाज की संस्थाओं पर कब्जा करना चाहता है आरएसएस, आर्यजन हमारा साथ दें : मास्टर रामपाल आर्य

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2022 09:19 PM (IST)

    - दयानंद मठ में आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा के प्रधान मास्टर रामपाल आर्य ने की प्रेस कान्फ्रेंस - इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो पर कहा आरएसएस पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया

    Hero Image
    आर्य समाज की संस्थाओं पर कब्जा करना चाहता है आरएसएस, आर्यजन हमारा साथ दें : मास्टर रामपाल आर्य

    जागरण संवाददाता, रोहतक :

    आर्य समाज की संस्थाओं पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की नजर बनी हुई है। संस्थाओं पर गलत नीतियों से कब्जा करने की साजिश रची जा रही है। समस्त आर्यजनों को एकजुट होना होगा। खुद को आर्य समाज का हितैषी बताने वाले कुछ लोग ही हमारे विरुद्ध कार्य कर रहे हैं, उन्हें भी सबक सीखाने की जरूरत है। दयानंद मठ में आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान मास्टर रामपाल आर्य ने प्रेस कान्फ्रेंस में यह आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आरएसएस यहां भी संस्थाओं पर प्रशासक बैठाना चाहती है। जबकि बिना किसी विवाद के कार्यकारिणी बेहतर कार्य कर रही है। चुनाव आने पर बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है। मास्टर रामपाल आर्य ने कहा कि आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा के नरवाना में संचालित तीन वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को तुगलकी फरमान जारी करवाकर आरएसएस ने मान्यता पर रोक लगवा दी थी। दाखिले न हो इसके लिए निदेशक से आदेश जारी करवाए लेकिन हाई कोर्ट से उन अनैतिक आदेशों पर रोक लगवाई। इसके बावजूद अधिकारियों पर दबाव डलवाकर तीनों स्कूलों पर प्रशासक लगवा दिया और वर्तमान में नियुक्त प्रधानाचार्याें को हटावा दिया। प्रधान ने कहा कि आरएसएस के विरोध में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया। यह वीडियो एक शरारती तत्व ने वायरल किया है। संस्थाओं पर कुठारघात होते देख बतौर प्रधान मूक दर्शक नहीं बन सकता। जो लोग खुद को समाज का कर्णधार बता रहे हैं वह वही व्यक्ति हैं जिनके कार्यकाल में वर्ष 2012 में इन तीनों सस्थाओं को गंवा दिया था। जिस काम के लिए कार्यकारिणी की प्रशंसा होनी चाहिए थी, उसके विरुद्ध षडयंत्र की जा रही है। कार्यकारिणी के बेहतर कार्यों से विरोधियों में हलचल है। इस मौके पर सुमित्रा आर्या, यशवीर आर्य, सुभाष सांगवान, प्रमोद आर्य, हवासिंह राठी, दया आर्या आदि मौजूद रहे। -----------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मास्टर रामपाल आर्य पर आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की दी शिकायत

    फोटो : 38

    जागरण संवाददाता, रोहतक :

    आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा के प्रधान मास्टर रामपाल आर्य के खिलाफ भावनाएं आहत करने के आरोप लगाते हुए हिदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक को मास्टर रामपाल आर्य के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत भावनाएं आहत करने पर केस दर्ज करने की शिकायत दी। महम के सीखर खास गांव निवासी रमेश कुमार ने कहा कि आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा के प्रधान मास्टर रामपाल आर्य ने एक वीडियो में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ अशोभनीय बातें कही। आरएसएस के कार्यकर्ताओं को उन्होंने गद्दार कहा। मैं कई वर्षाें से आरएसएस के साथ जुड़ा हुआ हूं, मेरी भावनाएं मास्टर रामपाल आर्य की बातों से आहत हुई हैं। उनके खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार किया जाए।