औषधीयों का भंडार है रोहतक की नीम वाटिका हर्बल पार्क
रतन चंदेल रोहतक रोहतक में नीम वाटिका हर्बल पार्क समरगोपालपुर तमाम तरह की औषधीयों ...और पढ़ें

रतन चंदेल, रोहतक :
रोहतक में नीम वाटिका हर्बल पार्क समरगोपालपुर तमाम तरह की औषधीयों का भंडार है। पार्क में 250 से अधिक प्रजातियों के औषधीय पौधे लगाए हैं। जींद रोड पर समरगोपालपुर के पास यह हर्बल पार्क बनाया गया है। 2004 में यहां शुरू किए गए हर्बल पार्क में विभिन्न किस्मों के औषधीय पेड़-पौधे हैं। हर्बल पार्क के इंचार्ज दलबीर बल्हारा ने बताया कि कुल 42 एकड़ भूमि में यह नीम वाटिका हर्बल पार्क स्थित है।
दरअसल पहले यह भूमि पहले बंजर पड़ी थी। जिसे सरकार ने विभाग को दिया और इस पर हर्बल पार्क भी बनाया गया। इसमें से 10 एकड़ में नीम पार्क है। दो एकड़ में एलोवेरा, छह एकड़ में आंवला, तीन एकड़ में जामुन, नौ एकड़ में अर्जुन व एक एकड़ में बेलगिरी का पार्क लगाया गया है। इनके अलावा पार्क में रुद्राक्ष, पुत्रजीवा, महुआ, कदम, कचनार सहित विभिन्न किस्मों के पेड़ पौधे हैं। इनके अलावा पार्क में ही दो एकड़ में नर्सरी भी बनाई हुई है। बीज नर्सरी में 30 से अधिक किस्मों के पौधे तैयार किए जा रहे है। हर्बल पार्क को देखने के लिए रोहतक व अन्य स्थानों से यहां आते हैं। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को विभाग की ओर वन महोत्सव भी मनाया जाएगा।
अन्य जिलों में भी भेजते हैं पौधे
अधिकारियों की मानें तो प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस हर्बल पार्क के औषधीय पौधों की मांग रहती है। जिसे पूरा करने के लिए यहां से औषधीय पौधे भेजे जाते हैं। हर्बल पार्क को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह हर्बल पार्क महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। स्कूल कालेज के विद्यार्थी भी यहां अकसर आते रहे हैं और औषधी पेड़-पौधों के प्रति जानकारी बढ़ाते रहे हैं।
------------------
वन विभाग की ओर से समरगोपालपुर में नीम वाटिका हर्बल पार्क बनाया हुआ है। जिसमें अनेक प्रजातियों के औषधीय पेड़-पौधे लगाए हुए हैं। इसमें बनाई गई नर्सरी में हर्बल पौधे भी तैयार किए जा रहे हैं। हर्बल पार्क को देखने के लिए रोहतक व अन्य स्थानों से लोग यहां आते हैं।
- रेनू बाला, जिला वन अधिकारी, रोहतक।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।