रोहतक में युवक की संदिग्ध मौत से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
रोहतक में मेडिकल मोड़ के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है। एक अन्य घटना में, थाना शिवाजी कॉलोनी क्षेत्र में बिहार के रहने वाले दीपू की भी अज्ञात कारणों से मौत हो गई। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

जागरण संवाददाता, रोहतक। मेडिकल मोड़ केे पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में स्वजन के बयान के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार मेडिकल मोड़ के पास हिमांशु नाम युवक शराब का नशा करता था। नशा छुड़वाने की कोई दवा लेने पर उसकी तबीयत बिगड़ गई। स्वजन ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की अज्ञात कारणों के चलते मौत
थाना शिवाजी कालोनी एरिया में मुलरूप से बिहार के रहने वाले दीपू की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। पुलिस ने पीजीआइ के शवगृह में शव का पोस्टमार्टम के करवाया गया। पुलिस ने स्वजन के बयान के आधार पर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार दीपू की अज्ञात कारणों चलते मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। मामले में हर एंगल पर जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।