Haryana News: रोहतक में दिनदहाड़े लूट, नेपाली नौकरानी पर लगा आरोप; 5 लाख नकद और जेवर ले उड़े लुटेरे
रोहतक के सेक्टर-1 में दिनदहाड़े लूट की घटना से सनसनी फैल गई। बदमाशों ने घर में अकेली महिला और उसकी 80 वर्षीय सास को बंधक बनाकर सोने-चांदी के आभूषण और लगभग 5 लाख रुपये की नकदी लूट ली। प्रारंभिक जांच में नेपाली युवती रीमा की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। शहर के पॉश इलाके सेक्टर-1 में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। सोमवार दोपहर ढाई बजे बदमाशों ने घर में अकेली महिला और उसकी 80 वर्षीय बुजुर्ग सास को बंधक बनाकर सोने-चांदी के आभूषण और करीब 5 लाख रुपये की नकदी लूट ली।
शुरुआती जांच में इस वारदात में परिवार की ओर से घर पर रखी गई नेपाली युवती रीमा की संलिप्तता सामने आई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी, ताकि आरोपियों के आने-जाने के रास्तों का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस वारदात को गंभीरता से लिया जा रहा है। बता दें कि इससे पूर्व जनवरी 2024 में सिनेमा मालिक के घर पर भी सेक्टर-14 में इस तरह की वारदात नौकरानी के जरिये ही अंजाम दी गई थी।
सेक्टर-1 निवासी संजय गुप्ता वकील और फैक्टरी संचालक हैं। उनकी पत्नी संगीता गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब एक महीने पहले उन्होंने रीमा नाम की 25 वर्षीय नेपाली युवती को घरेलू कामकाज के लिए रखा था। रीमा बीच में कुछ दिन अपने घर गई थी और 12 अगस्त को वापस आ गई थी। सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे रीमा ऊपर वाले कमरे में आई और बोली कि सासु मां कुसुम लता ने छत का पानी निकालने के लिए कहा है, क्योंकि दिनभर बारिश हो रही थी।
संगीता गुप्ता ने उसे जाने दिया। थोड़ी देर बाद रीमा फोन पर बात करते हुए बाहर निकल गई। उसी समय दो युवक अचानक घर में घुस आए। इनमें से एक युवक नेपाली मूल का लग रहा था, जिसने निक्कर और टी-शर्ट पहन रखी थी और हाथ में बड़ा सा पेचकस लिए हुए था। उसने संगीता गुप्ता की गर्दन पर पेचकस तानकर धमकाया कि आवाज की तो जान से मार देंगे। इसके बाद बदमाशों ने उनके हाथों से कंगन, गले की चेन, कानों के झुमके उतरवाए और रस्सी से हाथ-पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंसकर टेप लगा दी। आरोपी अलमारी और बिस्तर से सोना-चांदी और नकदी निकालकर बैग में भर ले गए।
बुजुर्ग महिला को भी बनाया बंधक
वहीं सास कुसुमलता ने बताया कि नीचे कमरे में मुझे भी बदमाशों ने कुर्सी से बांध दिया और बाद में बाथरूम में बंद कर दिया। एक बदमाश मेरे पास ही खड़ा रहा। जैसे ही मैंने अपने हाथ-पैर खुद से दराज में रखी कैंसी से रस्सी काटकर खोले तो तभी दो बदमाश अंदर आ गए। उन्हें देखकर मैं बाथरूम में चली गई। तभी वे बाहर से बाथरूम की कुंडी लगा गए। बदमाश करीब एक घंटे तक घर में रहे और सारा सामान खंगालकर ले गए। शाम करीब 4 बजे जब संजय गुप्ता घर लौटे तो उन्होंने पत्नी और मां को बंधनमुक्त किया ।
नौकरानी पर साथियों संग लूट की साजिश का शक
पीड़ित परिवार का आरोप है कि रीमा ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। क्योंकि वारदात से ठीक पहले वह फोन पर बात करते हुए बाहर चली गई और उसके बाद ही बदमाश घर में दाखिल हुए। इससे साफ है कि उसने घर की पूरी जानकारी देकर लुटेरों को अंदर बुलाया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। लोगों का कहना है कि पाश सेक्टर में इस तरह का अपराध होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
पांच लाख नकदी व आभूषण भी चुराए
सेक्टर-1 रोहतक में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बदमाशों ने घर की बहू और बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लाखों का माल साफ कर दिया। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि बदमाश सोने के कड़े, चेन, अंगूठियां, झुमके और डायमंड सेट समेत करीब 200 ग्राम से अधिक सोना, 500 ग्राम चांदी, एप्पल मोबाइल और 6 घड़ियां लूटकर ले गए। इसके अलावा घर में रखी करीब 4.5 से 5 लाख की नकदी भी बदमाशों ने बैगों में भरकर ले उड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।