रोहतक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2.45 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में पटना के कोचिंग संचालक को दबोचा
रोहतक पुलिस ने पटना में छापेमारी कर कोचिंग संचालक संजय सिंह को गिरफ्तार किया। साइबर ठगी गिरोह द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक खाते का संबंध संजय की कोचिंग से पाया गया जिसमें 2.45 करोड़ रुपये आए थे। संजय पर ठगी की रकम मंगाने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, रोहतक। साइबर थाना की पुलिस टीम ने शनिवार को बिहार के पटना जिले के पीरबहोर थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर में छापेमारी कर प्लेटफार्म कोचिंग के संचालक संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में पता चला था कि साइबर ठग गिरोह ने रुपये मंगाने के लिए जिस बैंक खाते का इस्तेमाल किया थे, उसका कनेक्शन पटना से जुड़ रहा है।
जो एक कोचिंग के लिए बनाए गए ट्रस्ट का खाता है। इस बैंक खाते में करीब 2.45 करोड़ रुपए मंगाए गए थे। साक्ष्य मिलने के बाद रोहतक पुलिस कोचिंग संचालक संजय तक पहुंची। मामले में एक और लड़के को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था, लेकिन उसकी संलिप्तता सामने नहीं आई। संजय मूल रूप से सीतामढ़ी के निवासी हैं, लेकिन मुसल्लहपुर में ही रहते थे। पीरबहोर थाना पुलिस की मदद से रोहतक पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाने पर लेकर आई।
कोर्ट की औपचारिकता पूरी उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आ रही है। साइबर थाने में कुछ माह पूर्व एक साइबर ठगी के मामले का केस दर्ज कर जांच कर रही थी। मामले में गिरोह की संलिप्तता सामने आई, जिसमें डिजिटल अरेस्ट से लेकर पार्ट टाइम जाब सहित अन्य तरीके से ठगी के साक्ष्य मिले थे। ठगी की रकम अलग अलग खाते में भेजकर निकासी भी की जा रही थी। छानबीन में एक कोचिंग का खाता नंबर भी पुलिस के हाथ लगा, जिसे ठगी की रकम भेजी जा रही थी।
जांच में कोचिंग का नाम और संचालक का नाम भी उजागर हुआ। इसके बाद साइबर थाना पुलिस शुक्रवार की रात पटना पहुंची। वहां से पीरबहोर थाना पुलिस से संपर्क किया गया और ठगी से जुड़े कागजात व साक्ष्य भी दिखाए। इसके बाद पुलिस शनिवार को संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिसकर्मियों की पूछताछ में पहले तो वह इस तरह के मामलों से इन्कार करते रहे, लेकिन जब इसके बैंक खातों के बारे में बताया तो कुछ भी नहीं बता सके। इसमें उनकी भूमिका रुपये मंगाने तक ही बताई जा रही है। पूछताछ में गिरोह के सरगना के बारे में जानकारी मिली है। संजय सिंह के कोचिंग में बीएसएससी, टीईटी, बीपीएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।