Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: हरियाणा में धान सप्लाई चैन के लिए इंडस्ट्री कर सकती है 15 तक ऑनलाइन आवेदन

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Sun, 06 Jul 2025 04:05 PM (IST)

    रोहतक के उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कृषि विभाग ने 2025-26 के लिए फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत धान सप्लाई चेन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पराली प्रबंधन के लिए उद्योगों को 65% क्रेडिट लिंक अनुदान मिलेगा। हरियाणा में स्थापित उद्योगों को प्राथमिकता दी जाएगी खासकर जिन्हें पिछले दो वर्षों में धान अवशेषों की खरीद का अनुभव है। 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

    Hero Image
    धान सप्लाई चैन के लिए इंडस्ट्री कर सकती है 15 तक आनलाइन आवेदन

    जागरण संवाददाता, रोहतक। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत धान सप्लाई चैन के लिए इंडस्ट्री के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक इंडस्ट्री योजना का लाभ लेने के विभागीय पोर्टल पर 15 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत धान सप्लाई चैन स्थापित करने के लिए व पराली के प्रबंधन के लिए इंडस्ट्री को 65 प्रतिशत क्रेडिट लिंक अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसमें मशीनों की खरीद के लिए परियोजना लागत एक करोड़ (3000 एमटी क्षमता प्रति सीजन) व 1.5 करोड़ (4500 एमटी क्षमता प्रति सीजन) होगी।

    उन्होंने बताया कि इच्छुक इंडस्ट्री का हरियाणा में स्थापित होना अनिवार्य है। प्राप्त आवेदनों की जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (जिसमें अग्रणी बैंक का प्रतिनिधि सदस्य होगा) की ओर से जांच की जाएगी और राज्य स्तरीय मंजूरी समिति के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की जाएंगी।

    इंडस्ट्री 100 प्रतिशत धान की पराली आधारित होगी व पिछले 2 वर्षों के दौरान धान की फसल के अवशेषों की खरीद का अनुभव होगा, उन्हें चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि जिन आवेदकों ने वर्ष 2024-25 के दौरान धान सप्लाई चैन के लिए इंडस्ट्री के लिए आवेदन किया था उन्हें पुन: आवेदन की कोई आवश्यकता नहीं है।