बहन की चाकू मारकर की हत्या, फिर खुद निगला जहर; रोहतक से आया हैरान करने वाला मामला
रोहतक के कलानौर के गांव सांगाहेड़ा में एक भाई ने अपनी बहन की चाकू मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी जहर खा लिया। घटना के समय माता-पिता घर पर नहीं थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में युवक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, रोहतक। कलानौर के गांव सांगाहेडा में 23 वर्षीय सुरक्षा की उसी के भाई अनिल ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बहन की हत्या करने के बाद भाई ने खुद जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ने के बाद स्वजन ने उसे पीजीआई में भर्ती करवाया है जहां वह उपचाराधीन है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। पुलिस के अनुसार गांव सांगाहेडा निवासी बिजेंद्र के तीन बच्चे हैं। दो बेटे और एक बेटी। बिजेंद्र खेतीबाड़ी का काम करता है।
रविवार को बिजेंद्र अपने छोटे बेटे के साथ खेत में किसी काम से गया हुआ था। जबकि उसकी पत्नी अपने किसी रिश्तेदारी में शोक प्रकट करने के लिए गई थी। सुबह करीब 11 बजे बिजेंद्र के बड़े बेटे अनिल ने अपनी बहन सुरक्षा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बाद में आरोपित ने खुद जहरीला पदार्थ निगल लिया है। जब स्वजन घर पर आए तो उन्हें सुरक्षा खून से लथपथ हालात में पड़ी हुई मिली। जबकि जहरीला पदार्थ निगलने से आरोपित की भी तबीयत बिगड़ चुकी थी।
दोनों को पीजीआई में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने सुरक्षा को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद कलानौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं स्वजन का कहना है कि आरोपित युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा है। युवक ने बहन की हत्या क्यों की अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्जनों ने भी पुलिस को इस मामले में अभी कोई बयान नहीं दिया है।
युवती की उसके भाई ने तीन से चार चाकू मारकर हत्या की है। स्वजन अभी मृतका के भाई को मानसिक रूप से परेशान बता रहे है। अभी जांच जारी है। मामले में हर एंगल पर जांच की जा रही है।
शैलेंद्र सिंह, प्रभारी थाना कलानौर।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।