By Jagran NewsEdited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 18 Jun 2025 03:31 PM (IST)
रोहतक के सुखपुरा चौक पर एक अवैध शराब ठेके को आबकारी विभाग और पुलिस ने सील कर दिया। ठेके से शराब जब्त की गई और एक आरोपी नीतेश कुमार गिरफ्तार किया गया। उसके पास ठेका चलाने का लाइसेंस नहीं था और पुराने ठेके का लाइसेंस पहले ही समाप्त हो चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। शहर के सुखपुरा चौक के पास अवैध रूप से चल रहे एक शराब ठेके को आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने देर रात कार्रवाई कर सील कर दिया है। साथ ही ठेके के अंदर रखे माल को जब्त कर लिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। अवैध रूप से शराब बेचने वाले की पहचान यूपी के कानपुर निवासी नीतेश कुमार के तौर पर की गई है।
आरोपी खोखराकोट के नाम से ठेका चला था, जबकि उसके पास इसका लाइसेंस नहीं था। एक्साइज पालिसी के तहत अभी यह ठेका किसी को अलॉट नहीं किया गया है। जबकि पुराने ठेके का लाइसेंस 11 जून को समाप्त हो चुका है।
एक्साइज इंस्पेक्टर के मुताबिक सुखपुरा चौक पर अवैध रूप से ठेका चलने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद रात को जब ठेके पर गए तो वहां मौजूद माल का लाइसेंस मांगा, लेकिन ठेके पर बैठा युवक नीतेश कुमार कोई भी लाइसेंस पेश नहीं कर सका। वहीं, ठेके से कुछ बोतल, पव्वे और बीयर के सैंपल भी लिये गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।