Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:50 PM (IST)
रोहतक के सांपला थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिला जिसकी पहचान एक फुटपाथ पर सोने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी के रूप में की। अगले दिन उसी व्यक्ति का शव एक दुकान के बाहर मिला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। सांपला थाना एरिया मेंं शनिवार को एक महिला का शव मिला था। पुलिस ने मृतका की पहचान के प्रयास किए तो देर शाम को फुटपाथ पर सोने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी के रूप में महिला की पहचान की।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मगर रविवार सुबह पांच बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक दुकान के बाहर मृतक व्यक्ति पड़ा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि ये वही व्यक्ति है जिसकी पत्नी का 24 घंटे पहले शव मिला था। अब दाेनों की पहचान करने वाला कोई नहीं मिला।
पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइ के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस की टीम मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस प्राथमिक जांच में मौत के अज्ञात कारण मानकर चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।