Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक ऑनर किलिंग मामले में क्राइम सीन री-क्रिएट, आरोपी भाइयों ने बताया कैसे की बहन की हत्या

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 08:40 AM (IST)

    रोहतक के गांव काहनी में 19 नवंबर को हुए ऑनर किलिंग मामले में, पुलिस ने पकड़े गए तीन आरोपियों के साथ घटनास्थल पर क्राइम सीन को री-क्रिएट किया। इस दौरान ...और पढ़ें

    Hero Image

    रोहतक ऑनर किलिंग मामले में क्राइम सीन री-क्रिएट (Jagran Photo)

    जागरण संवाददाता, रोहतक। गांव काहनी...19 नवंबर 2025 को हुई ऑनर किलिंग के एक मामले में पकड़े गए चार में से तीन आरोपितों को साथ लेकर पुलिस ने घटनास्थल पर क्राइम सीन को री-क्रिएट करवाया। पुलिस ने आरोपितों से वारदात के तरीके व घटना की पूरी जानकारी ली। ऑनर किलिंग के इस मामले में 22 वर्षीय सपना पत्नी सूरज की गोली मारकर हत्या की गई थी, जबकि सूरज का छोटा भाई साहिल घायल हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात के दौरान घर पर सपना का पति सूरज नहीं था, जिसे मारने की फिराक में भी आरोपित थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनमें से एक नाबालिग है। पुलिस ने तीन आरोपितों को साथ लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

    सपना को मारी थी गोली

    क्राइम सीन री-क्रिएट करने के दौरान मुख्य आरोपित संजू ने हाथों के इशारे से पूरा पूरा सीन पुलिस को समझाया। संजू ने बताया कि कैसे वह दीवार से कूदा और उसके बाद घर के अंदर दाखिल हुआ। घर में घुसने के बाद उसने सबसे पहले सपना को गोली मारी और बाद में साहिल पर भी फायर किया।

    वहीं, दूसरे आरोपित भी वारदात के बारे में बताते हुए नजर आए। क्राइम सीन रि-क्रिएट करने के दौरान आरोपितों ने बताया कि घर के साथ ग्राउंड है, जिसकी दीवार को कूदकर वह घर में घुसे थे।

    इसके बाद घर में पहले सपना के कमरे में गए और संजू ने उसके ऊपर पांच राउंड फायर किए। दो राउंड संजू ने सपना के देवर साहिल पर फायर किए। आरोपित राहुल ने बताया कि उसने गोली चलाने का प्रयास किया था, लेकिन गोली उसकी पिस्तौल में ही फंस गई।


    ऑनर किलिंग मामले में आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर रिमांड के दौरान क्राइम सीन रि-क्रिएट करवाया है। अभी आरोपितों से बरामदगी होनी भी बाकी है। आरोपित ने वारदात से पहले रेकी की थी। मामले की हर एंगल से जांच जारी है। -गुलाब सिंह, डीएसपी सिटी रोहतक।