Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rohtak Crime: सुनारिया चौक के समीप देर रात हुई वारदात, मामा और जिम संचालक भांजों पर अंधाधुंध फायरिंग

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Tue, 18 Apr 2023 01:54 PM (IST)

    Rohtak Crime हरियाणा के रोहतक में सुनारिया चौक के समीप देर रात मामा और जिम संचालक दो भांजों और मामा पर अंधाधुंध फायरिंग हो गई। इस हमले में तीनों गंभीर रूप के घायल है जिनका पीजीआइ में उपचार चल रहा है।

    Hero Image
    सुनारिया चौक के समीप देर रात हुई वारदात

    जागरण संवाददाता, रोहतक : सुनारिया चौक के समीप जिम संचालक दो भाइयों और मामा पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में तीनों गंभीर रूप के घायल है, जिनका पीजीआइ में उपचार चल रहा है। वारदात को अंजाम कार में सवार युवकों ने दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में वारदात के पीछे कोई रंजिश बताई जा रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस बारे में कोई स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में सवार युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया

    न्यू रामनगर निवासी रविंद्र और उसका भाई सुखविंद्र शहर में अशोका चौक के समीप जिम का संचालन करते हैं। सोमवार रात को दोनों भाई अपने मामा बलवान के साथ कार में सवार होकर सुनारिया गांव की तरफ जा रहे थे। सुनारिया चौक के समीप बाल्टी फैक्टरी के समीप पहुंचे तो कार में सवार युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। कार रुकते ही युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

    आसपास के क्षेत्र में इस वारदात के बाद फैल गई दहशत

    आसपास के क्षेत्र में इस वारदात के बाद दहशत फैल गई। घायलों को उपचार के लिए पीजीआइएमएस के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। सुखविंद्र की गर्दन और पैर में गोली लगी हुई है। रविंद्र के कंधे और पैर में गोली लगी है। बलवान को भी दो गोलियां लगने की सूचना है। वारदात की सूचना मिलने के तुरंत बाद शिवाजी कालोनी थाना पुलिस के अलावा अपराध जांच शाखा की तीनों यूनिट के प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की।

    तीनों हमलावरों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच

    घायलों के बयान अभी तक नहीं हो सके थे। तीनों हमलावरों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। तीन दिन पहले जिम में हुआ था झगड़ापुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीन दिन पहले जिम में झगड़ा हुआ था। हालांकि इस झगड़े में रविंद्र और उसका भाई सुखविंद्र के साथ कोई लेना-देना नहीं था। घायल रविंद्र ने बताया कि जिम में झगड़ा उनके साथ नहीं हुआ था। किसी अन्य के साथ हुआ था। आशंका है कि उसी झगड़े में संदेह के आधार पर उनपर फायरिंग की गई है।

    पुलिस ने चैक किए सीसीटीवी फुटेज

    पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चैक किए है ताकि हमलावरों को पहचाना जा सके। क्षेत्र की घेराबंदी कर पुलिस दे रही दबिश अपराध जांच शाखा की टीमों ने इस वारदात के बाद हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमलावर बाहर के नहीं बल्कि आसपास क्षेत्र से ही हैं। इस मामले में पुलिस को कुछ सुराग भी हाथ लग गए हैं, लेकिन जब तक घायलों के बयान दर्ज नहीं हो जाते, पुलिस अपने पत्ते नहीं खोलेगी।

    तीनों का पीजीआइ में चल रहा है उपचार

    फायरिंग की सूचना मिली थी। तीन लोगों को गोली लगी है। तीनों का पीजीआइ में उपचार चल रहा है। प्रारंभिक जांच में रंजिश ही सामने आ रही है। हमलावरों की पहचान करने के लिए जानकारी जुटाई जा रही है। घायलों के बयान दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निरीक्षक सतबीर सिंह, प्रभारी, शिवाजी कालोनी, रोहतक।