Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक अनिल हत्याकांड: पुलिस ने शूटर को किया गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर भेजा; गैंगवार में बदली थी आपसी रंजिश

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 10:08 PM (IST)

    रोहतक के रिटौली में 1 जून को हुए अनिल हत्याकांड में पुलिस ने शूटर दीपक को गिरफ्तार किया है। सीआइए-1 स्टाफ ने आरोपी को माडौदी जाटान का निवासी बताया है। पुरानी रंजिश के चलते इस हत्या की साजिश रची गई थी जिसमें कई लोग शामिल थे। योजना के अनुसार अनिल को खेत जाते समय गोलियों से मार दिया गया। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड हिमांशु उर्फ ​​भाऊ विदेश में बैठा है।

    Hero Image
    अनिल की हत्या में शामिल एक शूटर गिरफ्तार। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, रोहतक। रोहतक में एक जून को हुए रिटौली में अनिल हत्याकांड में पुलिस ने शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। सीआइए-1 स्टाफ की टीम ने इसकी पहचान माडौदी जाटान निवासी दीपक के तौर पर की है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना सीआइए वन प्रभारी वन प्रभारी कुलदीप कादयान ने बताया कि रिटौली में दो पक्षों में रंजिश चली आ रही हैं, जोकि गैंगवार में तब्दील हो चुकी है। इसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर रुक-रुककर हमला करते हैं। दो पक्षों के रंजिश को देखते हुए पुलिस की ओर से गांव में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

    इसी रंजिश के मद्देनजर गांव मोखरा निवासी भूमित, गांव मोखरा निवासी मनीष धोलिया, माडौदी जाटान निवासी दीपक, माडौदी जाटान निवासी मोहित व गांव मदीना निवासी दीपक ने मिलकर अपने सन्नी रिटौलिया के चाचा अनिल की हत्या करने का प्लान बनाया था।

    एक जून को सुबह-सुबह जब अनिल अपने खेत में जाने के लिये घर से निकला तो पहले से तैयार बैठे मनीष धोलिया, मोहित व दीपक ने गोलियां मारकर अनिल की हत्या कर दी। इस योजना को विदेश में बैठे हिमांशु उर्फ भाऊ की ओर से रचा गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner