रोहतक में दर्दनाक हादसा ,अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को कुचला; मौके पर मौत
रोहतक के महम के निंदाना गांव में एक अज्ञात वाहन ने बाइक और सड़क किनारे बैठे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के बेटे कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तेज रफ्तार सफेद रंग की गाड़ी ने पहले बाइक को टक्कर मारी जिससे उस पर सवार लोग घायल हो गए फिर उसके पिता को टक्कर मार दी।

संवाद सहयोगी, महम (रोहतक)। महम के निंदाना गांव में रविवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। उसके बाद उसी वाहन चालक ने सड़क के किनारे बैठे बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई।
मृतक के बेटे ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में कुलदीप निवासी गांव निंदाना ने बताया कि वह अपने पिता रोहतास के साथ खेत में काम कर रहा था। उसके पिता को प्यास लगी तो वह पास के ही एक मकान से पानी लाने के लिए चला गया।
तब तक उसका पिता सड़क के साथ लगते स्थान पर पेड़ की छाया में आकर बैठ गया।वह पानी लेकर आ रहा था तो उसने देखा कि लाखनमाजरा की ओर से एक सफेद रंग की गाड़ी तेज गति से आ रही थी। उसने पहले उससे आगे चल रही एक बाइक को टक्कर मारी।
जिससे बाइक पर सवार एक युवक व दो बच्चों को गंभीर रूप से चोट लगी। उसके बाद वह गाड़ी सीधी मेरे पिता की ओर आई और उसे टक्कर मारती हुई आगे निकल गई। दूरी की वजह से गाड़ी के नंबर नहीं देख पाया। पुलिस से अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।