Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, सेवानिवृत्त डीएसपी की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 21 Nov 2020 09:43 AM (IST)

    रोहतक-जींद रोड पर चांदी गांव के बस स्टैंड के समीप तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसमें सेवानिवृत्त डीएसपी की मौत हो गई।

    तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, सेवानिवृत्त डीएसपी की मौत

    संवाद सहयोगी, लाखनमाजरा : रोहतक-जींद रोड पर चांदी गांव के बस स्टैंड के समीप तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें सेवानिवृत्त डीएसपी की मौत हो गई। लाखनमाजरा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरावड़ गांव निवासी सेवानिवृत्त डीएसपी ओम सिंह बल्हारा स्कूटी से जा रहे थे। चांदी गांव के समीप तेज गति कार ने जबरदस्त टक्कर मारी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। ओम सिंह बल्हारा की लाखनमाजरा में टीवीएस की एजेंसी है। वह सुबह घर से एजेंसी पर जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

    इस घटना से लाखनमाजरा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। चांदी निवासी डा. बलजीत जाटान, जजपा युवा प्रदेश सचिव काला मुंडिया, पूर्व सरपंच कुल्फी पहलवान, पूर्व सरपंच जगबीर पहलवान, जजपा हलका अध्यक्ष संजय बल्हारा, सुरेंद्र बलहारा व अन्य सामाजिक संगठनों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

    शमशेर सिंह ने संभाला लाखनमाजरा थाने का कार्यभार

    संस, लाखनमाजरा : लाखनमाजरा थाना प्रभारी बने इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने पद संभाला। शमशेर सिंह राजेंद्र सिंह बूरा की लाखनमाजरा थाना प्रभारी बने हैं। पदभार संभालने के बाद इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने सभी स्टाफ सदस्यों के साथ मीटिग की।और क्षेत्र में अमन, चैन, शांति व सेवा सुरक्षा सहयोग को अपनाते हुए क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने की बात कही।

    लूटपाट के दोषियों को दस साल की सजा

    रोहतक : रेलवे स्टेशन के समीप मारपीट कर लूटपाट करने के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एएस नारंग की अदालत ने दोषियों को दस साल की सजा सुनाई है। दोषियों को 25 हजार रुपये जुर्माना भी देना होगा। जुर्माना नहीं देने पर एक साल की अतिरिक्त सजा काटनी पड़ेगी।

    जनता कालोनी निवासी दीपक मित्तल के साथ अप्रैल 2018 में उस रेलवे स्टेशन के समीप चाकू की नोंक पर दो युवकों ने पांच हजार रुपये की नकदी, मोबाइल लूट लिया था। आरोपितों ने उसके साथ मारपीट भी और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने सुनारिया निवासी अजय उर्फ मोटा और अमित निवासी बुलंदशहर यूपी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया था कि आरोपितों ने नशे के लिए लूटपाट की थी। अदालत ने शुक्रवार को इस मामले में दोनों को दोषी करार दिया।