'हरियाणा में भी चुनाव आयोग ने कांग्रेस को हरवाया', अमेरिका में राहुल गांधी के बयान के बाद हुड्डा ने खोला मोर्चा
अमेरिका में राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया जिसके बाद भूपेंद्र हुड्डा ने भी हरियाणा में ईवीएम हैकिंग का दावा किया। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी और बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की थी। उन्होंने ईवीएम की बैटरी चार्ज को लेकर भी सवाल उठाए और भाजपा पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। अमेरिका के बोस्टन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा केंद्रीय चुनाव आयोग पर महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने के आरोप लगाने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी मोर्चा संभाल लिया है। राहुल गांधी का बयान आने के तुरंत बाद भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि केवल महाराष्ट्र में नहीं, बल्कि हरियाणा में भी चुनाव आयोग ने गड़बड़ी की और कांग्रेस को हरवाने का काम किया, जबकि कांग्रेस सत्ता में आ रही थी।
गड़बड़ियों को खत्म करने के लिए ही हम चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग कर रहे हैं। राहुल गांधी के दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर रोहतक के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी उनके साथ गए हुए हैं। बोस्टन में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शाम 05:30 से 07:30 के बीच 65 लाख वोट कैसे पड़े?
इसकी जांच करने को कोई तैयार नहीं है। यह पूरी तरह साफ है कि भारतीय चुनाव आयोग समझौता कर चुका है। इस सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है। हरियाणा कांग्रेस ने भी अक्टूबर 2024 में हुए चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए थे। कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी का दावा करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। 20 विधानसभा सीटों की सूची केंद्रीय चुनाव आयोग को सौंपी गई थी, जिनमें कांग्रेस को गड़बड़ी होने की आशंका थी।
60-70 प्रतिशत चार्ज मशीन पर कांग्रेस जीती
भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के सभी सांसद हाईकमान के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग से मिले थे। तब केंद्रीय चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए तर्क दिए थे कि ईवीएम में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सकती। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को कहा कि यह अजीब है कि जिन मशीनों में 99 प्रतिशत बैटरी चार्ज रही, उन्हीं सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार हारे हैं। 60 से 70 प्रतिशत बैटरी चार्ज वाली मशीन वे हैं जिन पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं।
धोखा और वादा खिलाफी बीजेपी की फितरत
मतगणना के दिन कुछ मशीनें 99 प्रतिशत और बाकी सामान्य मशीनें 60 से 70 प्रतिशत चार्ज थीं। हमने केंद्रीय चुनाव आयोग से तभी मांग की थी कि उन मशीनों को सील और सुरक्षित रखा जाना चाहिए। लेकिन कांग्रेस की बात नहीं सुनी गई। भाजपा सरकार के दबाव में केंद्रीय चुनाव आयोग ने ईवीएम हैक की है।
राहुल गांधी अगर बार-बार यह मुद्दा उठा रहे हैं तो केंद्रीय चुनाव आयोग और केंद्र सरकार दोनों को इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि धोखा और वादा खिलाफी बीजेपी की फितरत बन गई है। अपने चुनावी वादे से मुकरते हुए सरकार ने कौशल कर्मियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है।
बीजेपी के झूठ की सच्चाई सबके सामने
चुनाव से पहले बीजेपी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे सभी सवा लाख कर्मचारियों को पक्का करने का ऐलान किया था। चुनाव खत्म होते ही बीजेपी के झूठ की सच्चाई सबके सामने आ गई। अपने वादे से मुकरते हुए बीजेपी ने सरकार बनते ही कौशल निगम कर्मियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।