Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक के होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस टीम ने भेजा फर्जी ग्राहक; जानिए फिर क्या हुआ?

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 02:44 PM (IST)

    रोहतक पुलिस ने नया बस स्टैंड के पास एक होटल पर छापा मारकर अनैतिक कार्यों का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने होटल से एक युवक को गिरफ्तार किया और पांच युवतियों को मुक्त कराया जिनसे जबरदस्ती अनैतिक कार्य करवाया जा रहा था। आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस को होटल में अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

    Hero Image
    रोहतक में होटल में चल रहा था अनैतिक कार्य, पुलिस ने पांच लड़कियों को करवाया मुक्त। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा पुलिस ने रोहतक जिले के नया बस स्टैंड के पास स्थित होटल से एक युवक को काबू किया है। होटल में अनैतिक कार्य चल रहा था। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल से 5 युवतियों को भी मुक्त कराया गया है। एएसपी वाईवीआर शशि शेखर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नया बस स्टैंड के पास स्थित होटल में अनैतिक कार्य चल रहा है।

    सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी गुलाब सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर होटल की तरफ टीम को रवाना किया गया। नया बस स्टैंड रोहतक के पास स्थित होटल मे पुलिस टीम ने फर्जी ग्राहक बनाकर होटल के अंदर भेजा गया।

    थाना अर्बन एस्टेट व थाना महिला की टीम का गठन कर होटल पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान किराये पर होटल लेकर चला रहे एक युवक को काबू किया गया। इसके अलावा होटल से 5 युवतियों को भी मुक्त कराया गया है, जिनसे आरोपियों की ओर से जबरदस्ती अनैतिक कार्य करवाया जा रहा था।