Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत कबीर प्रकट दिवस पर जुटे रामपाल समर्थक, सामूहिक विवाह में थाइलैंड से भी पहुंचा जोड़ा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jun 2018 08:58 PM (IST)

    संत कबीर प्रकट दिवस पर रोहतक में आयोजित मेले में बड़ी संख्या में रामपाल समर्थक पहुंचे हैं। यहां सामूहिक विवाह के लिए थाइलैंड से भी जोड़ा पहुंचा है।

    संत कबीर प्रकट दिवस पर जुटे रामपाल समर्थक, सामूहिक विवाह में थाइलैंड से भी पहुंचा जोड़ा

    जेएनएन, रोहतक। सतलोक आश्रम की तरफ से गोहाना रोड स्थित मेला ग्राउंड में संत कबीर 621वां प्रकट दिवस उत्सव शुरू हो गया है। सुबह से रामपाल समर्थकों की भीड़ यहां जुटनी शुरू हो गई थी। भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस को रास्ता रोकना पड़ा। मेले में विवाह के लिए 100 जोड़ों ने पंजीकरण करवाया था, लेकिन विवाह के लिए 200 से अधिक जोड़े पहुंचे। सामूहिक विवाह में थाइलैंड की कंचना भी शादी करने पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोजकों का दावा है कि देश से नहीं, बल्कि विदेशों से भी अनुयायी पहुंचे हैं। कार्यक्रम के दौरान भंडारे को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर को तीन जोन में बांटा गया है। कार्यक्रम में आने वाले लोगों की शहर में एंट्री पूरी तरह से बंद है।

    शादी के लिए थाइलैंड से पहुंचा जोड़ा।

    मेला ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी। लाखों अनुयायियों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही हलवाई दिन-रात प्रसाद बनाने में लगे हुए हैं। कार्यक्रम में आश्रम संचालक रामपाल के प्रवचन सीडी व डीवीडी के माध्यम से सुनाए जा रहे हैं। इसके लिए पंडाल में बड़ी-बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई हैं।

    कार्यक्रम में पहुंचे रामपाल समर्थक।

    आयोजन स्थल के आसपास करीब 1500 पुलिसकर्मी तैनात हैं, जो ट्रैफिक सिस्टम से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। बाहरी जिलों से भी फोर्स बुलाई है। इसके अलावा रिजर्व दस्ते भी बनाए गए हैं, जिन्हें पुलिस लाइन और आसपास के थानों में रखा गया है। यदि माहौल खराब होता है तो तत्काल रिजर्व दस्ते मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालेंगे।

    नतमस्तक होते रामपाल समर्थक।

    मेले में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। इसमें हजारों श्रद्धालु रक्तदान के लिए पहुंचे हैं। वहीं, मेले में महिला और बच्चों की संख्या अधिक है।