एमएससी गणित, एमकाम पाठ्यक्रम में प्रोफेशनल्स की मांग, एमडीयू से करें आनलाइन कोर्स
जागरण संवाददाता रोहतक गणित एवं वाणिज्य के क्षेत्र में रूचि रखने वाले विद्यार्थी महर्षि दयानं

जागरण संवाददाता, रोहतक :
गणित एवं वाणिज्य के क्षेत्र में रूचि रखने वाले विद्यार्थी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की ओर से पहली बार संचालित आनलाइन पाठ्यक्रमों एमएससी गणित और एमकाम पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर बेहतर करियर बना सकते हैं। डीडीई निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि एमएससी गणित और एमकाम पाठ्यक्रम रोजगारपरक हैं और इनके प्रोफेशनल्स की बहुत अधिक मांग है। वह विद्यार्थी जो नियमित एमएससी गणित और एमकाम पाठ्यक्रम में दाखिले से वंचित रह गए, उनके लिए भी आनलाइन पाठ्यक्रम उच्च शिक्षा प्राप्त करने का विशेष अवसर देते हैं।
प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि विद्यार्थियों को डिजिटल प्लेटफार्म इंफलिबनेट स्पोर्टिड लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (आइएलएमएस) से आनलाइन एजुकेशन प्रदान की जाएगी। आइएलएमएस में विद्यार्थियों को आनलाइन वीडियो लेक्चर/ई-ट्यूटोरियल्स, ई-कंटेंट, आनलाइन काउंसिलिग, आनलाइन एसेसमेंट, आनलाइन फीडबैक, आनलाइन डाउट क्लेरिटी और आनलाइन परीक्षा की सुविधा होगी। ई-रिसोर्सेज को 24 घंटे में किसी भी समय एक्सेस करने की सुविधा रहेगी। एमएससी गणित और एमकाम आनलाइन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क क आनलाइन आवेदन 15 नवंबर तक कर सकते हैं। इसके बाद 25 नवंबर तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ, छह दिसंबर तक एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ और 15 दिसंबर तक 1500 रुपये विलंब शुल्क के साथ आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।