प्रो. राजेंद्र छिल्लर ने सिगापुर की नन्यांग यूनिवर्सिटी का किया दौरा
आनलाइन माध्यम से एमएससी-गणित तथा एम.काम पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूचना जारी की गई है

जागरण संवाददाता, रोहतक :
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्ज विभाग के प्रोफेसर डा. राजेन्द्र सिंह छिल्लर ने लीडरशिप फार एकेडमिशियन्स प्रोग्राम (एलईएपी) अवार्ड के तहत 15 अगस्त से 20 अगस्त तक सिगापुर की नन्यांग टेक्नोलोजीकल यूनिवर्सिटी की विजिट की। अपनी इस विजिट के दौरान प्रो. राजेन्द्र सिंह छिल्लर ने नन्यांग टेक्नोलोजीकल यूनिवर्सिटी के विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रयोगशालाओं, थ्री डी प्रिटिग लैब्स, सैटेलाइट रिसर्च सेंटर, आटोनोमस (ड्राइवर लैस) व्हीकल लैब, एनर्जी कंवर्जन एंड सेविग लैब तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब का का दौरा किया और वहां की कार्यप्रणाली बारे व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। प्रो. राजेन्द्र सिंह छिल्लर ने नन्यांग टेक्नोलोजीकल यूनिवर्सिटी के प्राध्यापकों एवं स्कालर्स से भी इंटरेक्शन किया और शोध एवं शिक्षण के आधुनिक पहलुओं बारे चर्चा की।
एमडीयू ने की सीडीओइ में प्रवेश सूचना जारी
रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फार डिस्टेंस एण्ड आनलाइन एजुकेशन (सीडीओइ) के तत्वावधान में सितंबर 2022 सत्र की प्रवेश सूचना जारी कर दी गई है। निदेशक, सीडीओई प्रो. नसीब सिंह ने बताया कि विभिन्न स्नातकीय (बीए/बीकाम) तथा स्नातकोत्तर (एमए/एमकॉम/एमएससी/एम.लिब एंड इंफोर्मेशन साइंस) पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूचना विश्वविद्यालय ने जारी की है। साथ ही, आनलाइन माध्यम से एमएससी-गणित तथा एम.काम पाठ्यक्रमों की प्रवेश सूचना जारी की गई है। गौरतलब है कि सीडीओइ के तत्वावधान में एमए- हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीतकि विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, इतिहास तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। सीडीओइ के तहत एमएससी-गणित तथा मास्टर आफ लाइब्रेरी एण्ड इंफोर्मेशन साइंस भी उपलब्ध हैं। इन पाठ्यक्रमों में बगैर विलंब शुल्क के आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दस सितंबर है। पाठ्यक्रमों का विवरण तथा प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध है।
एमडीयू ने जारी किया परीक्षा परिणाम
रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने जुलाई 2022 में आयोजित कई परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि जुलाई 2022 में आयोजित पूर्व मध्यमा-प्रथम वर्ष की फुल व री-अपीयर, साहित्याचार्य-प्रथम व दूसरे वर्ष की फुल व री-अपीयर, शास्त्री गुरूकुल स्कीम- प्रथम, दूसरे व तीसरे वर्ष की फुल व री-अपीयर, शास्त्री एमडीयू स्कीम-प्रथम, दूसरे व तीसरे वर्ष की फुल व री-अपीयर, व्याकरणाचार्य-प्रथम व दूसरे वर्ष की फुल व री-अपीयर, एमएससी सीबीसीएस-बायोइंफार्मेटिक्स, जूलोजी व ट्रैफिक मैनेजमेंट के चौथे सेमेस्टर, बीटीटीएम-सातवें सेमेस्टर की केवल री-अपीयर, बी.फार्मेसी- दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा प्रथम, तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की केवल री-अपीयर, डिप्लोमा इन क्राइमोलोजी एंड फोरेंसिक साइंस के दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, डिप्लोमा इन साइबर ला के दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा प्रथम सेमेस्टर की केवल री-अपीयर, डिप्लोमा इन लेबर ला एंड सोशल वेल्फेयर के दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा प्रथम सेमेस्टर की केवल री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। डा. सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा एमडीयू में बैंक पीओ का कोचिग प्रोग्राम नौ सितंबर से
रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का यूनिवर्सिटी सेंटर फार कंपीटीटिव एग्जामिनेशन्स (यूसीसीई) नौ सितंबर से बैंक पीओ (प्रीलिम्स) की तैयारी के लिए कोचिग प्रोग्राम प्रारंभ करेगा।
यूसीसीई निदेशक प्रो. जे.एस. हुड्डा ने बताया कि इस कोचिग प्रोग्राम में एडमिशन लेने के इच्छुक विद्यार्थी आठ सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन फार्म स्वराज सदन स्थित यूसीसीई कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए यूसीसीइ कार्यालय में विजिट की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।