रोहतक में गोबर डालने को लेकर हुए विवाद की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, मारपीट कर छीना मोबाइल; 4 गिरफ्तार
रोहतक के शास्त्री नगर में गोबर डालने के विवाद में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। शिकायत मिलने पर जांच के लिए पहुंचे सुखपुरा चौकी इंचार्ज और हवलदार पर डेरी संचालक और उसके परिवार ने हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले के शास्त्री नगर में सड़क पर गोबर डालने के विरोध करने पर दो पक्षों के झगड़े की शिकायत पर जांच करने पहुंचे सुखपुरा चौकी इंचार्ज और हवलदार के साथ डेरी संचालक और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट कर दी।
पुलिस कर्मियों का आरोप है कि आरोपितों ने एक पुलिस कर्मी फोन भी छीन लिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित बिजेंद्र के परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है।
एएसआई सन्नी ने पुरानी सब्जी मंडी थाने में केस दर्ज करवाया है कि 13 जुलाई को शास्त्री नगर लाढौत रोड के निवासी एक युवक ने शिकायत की थी कि डेरी संचालक बिजेंद्र डेरी का गोबर सड़क फैला देता था। इसका विरोध किया तो वह लोगों से झगड़ा रहा है।
सूचना मिलने के बाद एएसआई सन्नी व मुख्य सिपाही ने मौके पहुंचकर बिजेंद्र व उसके परिवार को समझाने की कोशिश की तो आरोपितों उनके साथ मारपीट की। पुलिस कर्मियों का फोन भी छीन लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।