Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करौंथा गांव के स्टेडियम में किया गया पौधरोपण

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 21 Aug 2021 07:04 AM (IST)

    जागरण संवाददाता रोहतक एलपीएस बोसार्ड व यूनिवर्सल परेसिशन स्करूज की ओर से पर्यावरण को

    Hero Image
    करौंथा गांव के स्टेडियम में किया गया पौधरोपण

    जागरण संवाददाता, रोहतक : एलपीएस बोसार्ड व यूनिवर्सल परेसिशन स्करूज की ओर से पर्यावरण को बचाने के लिए चलाई जा रही मेघा मुहिम के तहत करौंथा गांव के राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर में शुक्रवार को 251 पौधे लगाए गए। स्टेडियम के सारे प्रांगण को हराभरा कर दिया और मुहिम के तहत स्टेडियम का वातावरण एकदम स्वच्छ हो गया। जिससे स्टेडियम में आने-जाने वाले खिलाड़ियों व आम जनता को स्वच्छ हवा व आक्सीजन मिल सकेगी और पर्यावरण की रक्षा की जा सकेगी। मुख्य अतिथि यूनिवर्सल परेसिशन स्करूज के एमडी उद्योगपति विजय जैन ने पौधारोपण मुहिम का शुभारंभ किया। जिसमें अमरूद, गुलमोहर, जामुन, कैसिया, ग्लूका, अर्जुन, शहतूत, कनेर, अमलातास, तिलखन, पारस पीपल आदि के पौधे लगाएगये। पौधे लगाने का कार्य लगभग तीन दिन में पूरा कर दिया जाएगा। पौधों की देखरेख व पानी देने की जिम्मेवारी स्टेडियम में बनी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों व गांव के सरपंच एवं ग्रामीणों ने ली। इस अवसर पर कमला प्रधान, संजय काद्यान, समाज सेवी राजीव जैन, सन्नी निझावन, पवन मिश्रा, संजय कौशिक, रामबीर, खिलाड़ी और ग्रामीण मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner