परिवार के केंद्र की सशक्त धुरी माता-पिता : मलिक
- मनोविज्ञान विषय को लेकर कार्यशाला आयोजित

जागरण संवाददाता, रोहतक :
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्यस्तरीय परियोजना बाल सलाह परामर्श व कल्याण केंद्र की स्थापना के अंतर्गत स्थापित जिला के 12वें केंद्र जींद रोड स्थित बाबा बंदा बहादुर पब्लिक स्कूल में शनिवार को अध्ययनरत बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों हेतू परवरिश कौशल चर्चा, माता-पिता को मनोवैज्ञानिक रूप से सशक्त बनाना विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।
मंडल बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि परिवार के केंद्र की सशक्त धुरी माता-पिता हैं। अभिभावक बच्चों के समग्र व्यक्तित्व और सांस्कृतिक विकास पर ध्यान दें। शिक्षित, सभ्य, संस्कारित, व्यवहारिक बच्चे परिवार के साथ-साथ समाज की असली ताकत है। कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता बाबा बंदा बहादुर शैक्षणिक संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक शिव शंकर पाहवा व स्कूल प्रिसिपल सोमैया विकास मुखर्जी द्वारा की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष भूमिका सोनिया सिधवानी की रही एवं समाजसेवी मिथलेश हुड्डा भी उपस्थित रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।