Updated: Sat, 16 Aug 2025 10:30 PM (IST)
रोहतक के टिटौली गांव से लापता पराली व्यापारी प्रवीन का शव आंवल गांव के पास नहर में मिला। उसके शरीर पर तेजधार हथियार से वार किए गए थे। पुलिस को हत्या के बाद शव नहर में फेंके जाने का शक है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों के अनुसार प्रवीन पराली का कारोबार करता था।
जागरण संवाददाता, रोहतक। गांव टिटौली से दो दिन से लापता पराली कारोबारी प्रवीन का शव वीरवर की रात को आंवल गांव के पास नहर में मिला। प्रवीन के सिर में तेजधार हथियार से वार किए गए है। इसके अलावा चेहरे और छाती पर गहरे घाव मिले हैं। घटनास्थल से व्यापारी की चप्पल, मोबाइल और गाड़ी के टायरों के निशान मिले हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस को शक है कि हत्या के बाद शव को नहर में फेंका गया है। पुलिस की टीम मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने में लगी हुई है। पुलिस ने पीजीआइएमएस में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन सौंप दिया है। स्वजन के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
स्वजन जयभगवान के अनुसार, प्रवीण ट्रैक्टर-ट्राली से पराली खरीदने और बेचने का काम करता था। 13 अगस्त (बुधवार) की रात वह जलघर के पास बने अपने कमरे में सोने गया था, लेकिन अगले दिन सुबह वह कमरे में नहीं मिला। जयभगवान के अनुसार, परिजन जब मौके पर पहुंचे तो प्रवीण की चप्पल और मोबाइल फोन चारपाई के पास पड़े थे। चारपाई के ऊपर और नीचे काफी खून बिखरा हुआ था।
अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। प्रवीण की आसपास तलाश भी की गई, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। ग्रामीणों ने आशंका जताई थी कि किसी ने प्रवीण की हत्या कर उसे जलघर में फेंक दिया होगा।
ऐसे में उसकी तलाश करते हुए पुलिस ने गुरुवार को पूरा दिन सर्च अभियान चलाया, लेकिन प्रवीण नहीं मिला। रात होने पर सर्च अभियान को रोका गया। देर रात को कलानौर थाना पुलिस को एक शव मिला था। जिसे पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइ के शवगृह में रखवाया था। जब फोटो पुलिस ने अन्य थानों की पुलिस के साथ शेयर किए तो मृतक की पहचान हो पाई। इसके बाद स्वजन मौके पर पहुंचे।
मामले में स्वजन के बयान के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मामले में हर एंगल पर जांच की जारी है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। परिवार के लोगों से पुरानी रंजिशों के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है, ताकि पुलिस की टीम को मामले में आरोपितों तक पहुंचने में मदद मिल सके।
- राजेश कुमार, प्रभारी टिटौली चौकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।