पीजीआइ में आज शुरू होगी ओपीडी, हर रोज छह हजार को राहत
पीजीआइ में सोमवार से पूरी क्षमता के साथ ओपीडी शुरू हो जाएगी। ओपीडी शुरू होने से हर रोज पांच से छह हजार मरीजों को राहत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, रोहतक: पीजीआइ में सोमवार से पूरी क्षमता के साथ ओपीडी शुरू हो जाएगी। ओपीडी शुरू होने से हर रोज पांच से छह हजार मरीजों को राहत मिलेगी। पहले भी आधी क्षमता के साथ छह विभागों की ओपीडी चल रही थी लेकिन सोमवार से सभी विभागों के चिकित्सक मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन अभी भी कार्ड बनवाने के लिए केवल दो घंटे ही आठ से दस बजे तक का समय रखा गया है। इससे थोड़ी परेशानी उन मरीजों को जरूर होगी, जो दूर-दूराज के जिलों से यहां ओपीडी में आते हैं। वहीं दो घंटे समय किए जाने के कारण यहां पर भीड़ भी अधिक रहेगी।
- कोरोना केस कम हुए तो लिया फैसला
प्रदेश भर में दूसरी लहर खत्म हो चुकी है। पीजीआइ में भी अब केवल 16 मरीज उपचाराधीन हैं। ऐसे में मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए ओपीडी की शुरूआत की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि 15 अगस्त के आसपास तीसरी लहर आ सकती है। ऐसे में ओपीडी खुलने का इंतजार कर लोगों को डेढ माह तक राहत देने की तैयारी की जा रही है।
- ओपीडी में डिस्टेंस बनाना चुनौती
ओपीडी में मरीजों को डिस्टेंस से रख पाना पीजीआइ प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है। ओपीडी खुलने के दौरान अचानक से मरीजों की संख्या में इजाफा होगा। ओपीडी में कार्ड बनवाते समय व डाक्टर रूम के बाद लाइनें लगेंगी तो वहां डिस्टेंस बनवाना बेहद जरूरी होगा। इस चुनौती के लिए प्रबंधन की ओर से गार्ड की तैनाती की जाएगी।
वर्जन
संक्रमण के मामले कम होने पर नान कोविड मरीजों को राहत पहुंचान के लिए फैसला लिया गया है। ओपीडी शरू होने से यहां हर रोज करीब छह हजार मरीजों को लाभ मिलेगा। इलेक्टिव सर्जरी के लिए भी पांच जुलाई तक कार्य शुरू हो जाएगा।
डा. पुष्पा दहिया, एमएस, पीजीआइ रोहतक।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।