Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर पर पगड़ी बांधकर खुद को प्रधान बताना खाप की गरिमा के खिलाफ : ओमप्रकाश नांदल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 19 Oct 2020 09:32 AM (IST)

    नांदल खाप के 20 अक्टूबर को होने वाले भाईचारा मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार को नांदल भवन में बैठक हुई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिर पर पगड़ी बांधकर खुद को प्रधान बताना खाप की गरिमा के खिलाफ : ओमप्रकाश नांदल

    जागरण संवाददाता, रोहतक : नांदल खाप के 20 अक्टूबर को होने वाले भाईचारा मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार को नांदल भवन में बैठक हुई। इसमें प्रधान ओमप्रकाश नांदल और उनकी कार्यकारिणी ने स्वयंभू प्रधान होने का दावा करने वालों पर विरोध जताया। कहा कि यह खाप की गरिमा के खिलाफ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने कहा कि मंगलवार को होने वाले भाईचारा मिलन समारोह की पूरी तैयार कर ली गई है। इसमें कई प्रदेशों के खाप प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान प्रधान ने कहा कि शनिवार को कुछ लोगों ने असंवैधानिक तरीके से पंचायत बुलाई थी, जो खाप के संविधान के खिलाफ है। पंचायत में भी उनका काफी विरोध हुआ था, लेकिन बाद में किसी अन्य स्थान पर पगड़ी बांधकर खुद को प्रधान बता दिया। इससे खाप की गरिमा को ठेस पहुंची है। समाज के सामने पूरी सच्चाई है। इसी वजह से पंचायत में इन लोगों को विरोध झेलना पड़ा।

    खाप महासचिव डा. संजीत नांदल ने कहा कि सुबह 10 बजे हवन के साथ समारोह का शुभारंभ होगा। समारोह में 12वीं कक्षा में 90 फीसद अंक हासिल करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मान दिया जाएगा। खाप के कोषाध्यक्ष डा. सुरेश नांदल ने कहा कि समारोह में खाप व भवन की आय का पूरा ब्योरा समाज के सामने रखा जाएगा। जिससे भविष्य की रूपरेखा तय की जाएगी।

    इस मौके पर खाप प्रवक्ता मास्टर देवराज नांदल, रोहताश नांदल, अशोक ठेकेदार, बल्लू प्रधान, अजयपाल, जुगनू नांदल, धर्मसिंह, राजसिंह, धर्मबीर, कृष्ण ठेकेदार, सतपाल, कृष्ण कालिया, सुरेंद्र, डा. राय सिंह, सूरत सिंह, आशीष और संत कुमार आदि मोजूद रहे।