पोषण माह के दौरान सुपोषण दिवस का किया गया आयोजन
जागरण संवाददाता रोहतक आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों की ओर से बुधवार केा आंगनवाड़ी

जागरण संवाददाता, रोहतक : आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों की ओर से बुधवार केा आंगनवाड़ी केंद्रों में सुपोषण दिवस का आयोजन किया गया। इसके तहत लोगों को पोषण के बारे में जानकारी दी गई और पौष्टिक आहार का महत्व बताया गया। सुपोषण दिवस का उदेश्य बच्चों व महिलाओं को कुपोषण से बचाव के लिए जागरूक करना है तथा इनका सही शारीरिक व मानसिक विकास करना है।
विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी बिमलेश कुमारी के नेतृत्व में पोषण माह गतिविधियों आयोजित की जा रही है। गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं की बैठक के दौरान उन्हें जीरो से छह माह के बच्चों के लिए स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। जागरूकता हेतु बच्चों तथा महिलाओं द्वारा पौधारोपण व पोषण से संबंधित सेल्फी कार्नर बनाया गया। जिला के अनेक आंगनवाड़ी केंद्रों में गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ-साथ पौष्टिक रंगोली के माध्यम से गर्भवती महिलाओं में एनीमिया व इसे होने वाली कमियों के बारे में अवगत करवाया गया। साथ ही उन्हें पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई। सुपोषण दिवस के अवसर पर पौष्टिक सांप-सिढ़ी खेल के माध्यम से कलानौर के आंगनवाड़ी केंद्र में महिलाओं को कार्बोहाईड्रेट, वसा, प्रोटीन, विटामिन व खनिज लवण के स्त्रोतों एवं संतुलित व पौष्टिक आहार लेने तथा खाना बनाते समय स्वच्छता के मापदंडों को अपनाने बारे लोगों को जागरूक किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।