नववर्ष पर किसान लकी ड्रॉ में जीत सकेंगे रोटावेटर व अन्य कृषि सहायक उपकरण
किसानों को पराली प्रबंधन के लिए जागरूक करने के लिए रोहतक की माइक्रोन प्रसीजन स्क्रू लिमिटेड ने नई पहल शुरू की है।

जागरण संवाददाता, रोहतक : किसानों को पराली प्रबंधन के लिए जागरूक करने के लिए रोहतक की माइक्रोन प्रसीजन स्क्रू लिमिटेड ने नई पहल शुरू की है। दैनिक जागरण के अभियान से प्रेरित होकर कंपनी ने किसानों के लिए नई योजना बनाई है। इसके तहत किसान पराली प्रबंधन से जुड़े उपकरण जैसे रोटावेटर और अन्य कृषि उपकरण लकी ड्रॉ में पा सकेंगे। लकी ड्रॉ में शामिल होने के लिए एक नवंबर से आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक किसान 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही लकी ड्रॉ के दौरान एक किसान को एक लाख रुपये तक के पराली प्रबंधन के उपकरण पाने का मौका मिलेगा।
दैनिक जागरण के पराली प्रबंधन अभियान में माइक्रोन प्रसीजन स्क्रू प्रायोजक है। कंपनी के एजीएम (सहायक महाप्रबंधक) सुरेंद्र दहिया ने बताया कि समूचे हरियाणा के किसान कंपनी के दिल्ली-रोहतक रोड स्थित उत्पादन स्थल में लकी ड्रॉ के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहीं पर एक जनवरी 2021 को लकी ड्रा निकाला जाएगा। माइक्रोन प्रसीजन स्क्रू को कृषि उपकरणों को तैयार करने के लिए जाना जाता है। पराली प्रबंधन के लिए उच्च स्तर के रोटावेटर कंपनी निर्मित करती है। रोटावेटर का असल कार्य पराली को मिट्टी के साथ मिला देना है। इन्होंने बताया कि लकी ड्रॉ के नियमों के अनुसार जिन किसान भाइयों के पास खुद का ट्रैक्टर है, वहीं लकी ड्रॉ में हिस्सा ले सकते हैं।
निश्शुल्क करें आवेदन, ड्रॉ के दौरान देखे जाएंगे दस्तावेज
कंपनी के एजीएम सुरेंद्र दहिया ने बताया कि माइक्रोन प्रसीजन स्क्रू के दिल्ली रोड स्थित उत्पादन स्थल पर आवेदन के लिए निश्शुल्क फॉर्म भरे जा रहे हैं। एक नवंबर से भरे जाने वाले फॉर्म के दौरान सिर्फ नाम, आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिया जाएगा। लकी ड्रॉ निकाले जाने के दौरान संबंधित व्यक्ति के नाम ट्रैक्टर की आरसी (पंजीकरण प्रमाण-पत्र) हो और आधार नंबर भी उसी व्यक्ति के नाम हो। अन्य व्यक्ति या फिर परिवार के नाम आवेदन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि समूचे हरियाणा के किसान भाई इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए एजीएम सुरेंद्र दहिया से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक 9896494057 पर संपर्क किया जा सकता है।
40 वर्षाें से बना रहे फास्टनर व कृषि उपकरण
माइक्रोन प्रसीजन स्क्रू को फास्टनर व कृषि उपकरण उत्पादन में 40 वर्षाें का अनुभव है। गुणवत्तापरक कृषि उत्पादों के लिए बड़ा नाम उभर कर सामने आया है। किसानों की जरूरत के अनुसार उपकरणों को हमारे यहां पर तैयार किया जाता है व उनके फीडबैक के तहत इन उपकरणों में निरंतर सुधार की प्रक्रिया कंपनी द्वारा अपनाई जाती है। कंपनी के मैनेजिग डायरेक्टर कर्ण विग के अनुसार किसानों को उत्कृष्ट उपकरण उपलब्ध कराने के लिए हम निरंतर प्रयासरत है। गत वर्षाें में किसानों ने जो भरोसा हम पर जताया है उसने हमारे हौसले को और बढ़ा दिया है। आज माइक्रोन पृथ्वी ब्रांड किसानों के बीच भरोसे का प्रतीक बन चुका है। सुविधाजनक उपकरण कृषि उपकरण बनाने के लिए कंपनी आगे भी अग्रसर रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।