नैन्सी सुसाइड केस: 'कमरे में आओ कुछ दिखाता हूं', बेटे के बुलाने पर आई थी मां; पिता बोले- इंस्टाग्राम अधिक चलाती थी बेटी
रोहतक के पाड़ा मोहल्ला में 12 वर्षीय नैन्सी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पोस्टमार्टम में आत्महत्या की बात सामने आई है। नैन्सी ने पांचवी कक्षा तक पढ़ाई की थी और स्कूल जाना छोड़ दिया था। वह घर पर अपनी मां के साथ रहती थी और इंस्टाग्राम चलाती थी।

जागरण संवाददाता, रोहतक। पाड़ा मोहल्ला में 12 वर्षीय नैन्सी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया। प्राथमिक दृष्टि में पोस्टमार्टम में भी आत्महत्या की ही बात सामने आई है। पाड़ा मुहल्ला निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उनकी बेटी नैन्सी ने पांचवी कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद स्कूल जाने से मना कर दिया था।
नैंन्सी का कहना था कि उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता। इस कारण अब वह स्कूल में नहीं जाना चाहती। इसके बाद से नैन्सी ने स्कूल में जाना ही बंद कर दिया था। वह घर पर अपनी मां के पास रहती थी। दिन भर अपनी मां के फोन की इंस्टाग्राम चलाती थी। नैन्सी को फोन में गेम खेलने का कोई ज्यादा शौक नहीं था। अब 15 दिन से नैन्सी की मां भी पीजीआइ में नौकरी पर जाने लगी थी।
इसके बाद नैन्सी घर में ही टीवी पर गाने सुनकर टाइम पास करती थी। वीरवार की शाम करीब जब नैन्सी की मां ड्यूटी से आई तो उनके पांच साल के बेटे ने मकान का दरवाजा खोल दिया था। सुरेद्र की अनुसार उनकी पत्नी ने नैन्सी को कई आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। तभी पांच साल के बेटे ने कहा की मम्मी कमरे आओ क्या दिखाता हूं।
जब नैन्सी की मां ने बेटी को फंदे पर लटकी देखा तो वो एक दम से चिल्लाई। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।