Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस साल बाद रोजगार छीनना सरकार का निदनीय कार्य : मोहित धनवंतरी

    बर्खास्त पीटीआइ शिक्षकों का क्रमिक अनशन सोमवार को 29वें दिन भी जारी रहा। संगठनों के प्रतिनिधियों ने लघु सचिवालय के बाहर अनशन पर बैठे प्रदर्शनकारियों का समर्थन दिया।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 14 Jul 2020 09:56 AM (IST)
    दस साल बाद रोजगार छीनना सरकार का निदनीय कार्य : मोहित धनवंतरी

    जागरण संवाददाता, रोहतक : बर्खास्त पीटीआइ शिक्षकों का क्रमिक अनशन सोमवार को 29वें दिन भी जारी रहा। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने लघु सचिवालय के बाहर अनशन पर बैठे प्रदर्शनकारियों का समर्थन दिया। रोहतक विधानसभा से प्रत्याशी रहे समाजसेवी मोहित धनवंतरी ने बर्खास्त पीटीआइ शिक्षकों को समर्थन दिया और सरकार के निर्णय की कड़े शब्दों में निदा की। सोमवार को क्रमिक अनशन पर कविता, हेमलता, विकास व जनक मलिक बैठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहित धनवंतरी ने कहा कि दस साल नौकरी करने के बाद पीटीआइ को हटाने का कोई भी औचित्य नहीं है। सरकार ने अपनी हठधर्मिता का परिचय देते हुए यह आदेश दिया है। सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बरोदा उपचुनाव में सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी। प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों में सरकार के प्रति नाराजगी है, जो चुनाव में देखने को भी मिलेगी। महताब सिंह मलिक ने कहा कि जो भी संघर्ष हुआ है वो एकजुट होकर लड़ा गया है। सरकार ने पीटीआइ शिक्षकों को उनकी नौकरी से निकाल कर बहुत निदनीय काम किया है।

    इस अवसर पर कर्मबीर सिवाच प्रधान सर्व कर्मचारी संघ रोहतक, सुरेश कुमार पूर्व सरपंच, राजेश कुमार पूर्व सरपंच, रमेश कुमार चचडा, पप्पू खुराना, राज कुमार शर्मा, बिट्टू शर्मा, प्रीत सिंह किसान सभा, जिला अध्यक्ष, प्रोमिला आर्या वैदिक वीरांगना संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी पीटीआइ को समर्थन देने की घोषणा की।