Updated: Sun, 14 Sep 2025 07:47 PM (IST)
रोहतक में मोबाइल गेम की लत ने एक और युवा की जान ले ली। आजादगढ़ में वकील शक्ति सिंह के बेटे भावेश ने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। भावेश बी.फार्मेसी का छात्र था और मोबाइल पर घंटों गेम खेलता था। परिवार वालों के समझाने पर भी वह नहीं माना। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। मोबाइल गेम की लत ने एक और होनहार युवा की जान ले ली। आजादगढ़ में रहने वाले एडवोकेट शक्ति सिंह के बेटे 19 वर्षीय भावेश ने रविवार शाम करीब चार बजे अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भावेश बी.फार्मेसी का अंतिम वर्ष का छात्र था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भावेश मोबाइल फोन पर घंटों गेम खेलता था। स्वजन ने बताया कि उन्होंने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह चिड़चिड़ा हो गया था और बातचीत से भी कतराने लगा था।
रविवार की शाम करीब चार बजे भावेश अपने कमरे में अकेला था। उसका भाई दूसरे कमरे में सोया हुआ है। तभी गोली चलने की आवाज सुनकर भावेश के भाई की नींद खुली तो वह दौड़कर भावेश के कमरे में पहुंचा तो देखा कि भावेश खून से लथपथ पड़ा था। पास में उसके पिता की पिस्तौल भी पड़ी हुई थी।
तुरंत उसे पीजीआइएमएस के ट्रामा सेंटर में लेकर गए। जहां डाक्टरों ने भावेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिस्तौल और मृतक के फोन को जब्त कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइएमएस के शवगृह में रखवा दिया है। अब सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।
युवक ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या की है। प्राथमिक जांच में मोबाइल गेम के चलते सुसाइड की बात सामने आई है। अभी स्वजन के बयान दर्ज नहीं हो पाए। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइ के शव गृह में रखवा दिया है। सोमवार सुबह शव पोस्टमार्टम होगा।
- एएसआइ भूप सिंह, जांच अधिकारी, अर्बन एस्टेट पुलिस थाना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।