Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन जाग्रति एनजीओ ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Nov 2021 11:12 PM (IST)

    जागरण संवाददाता रोहतक मिशन जाग्रति एनजीओ ने रविवार को जाट भवन के नजदीक रोहतक कैंस

    Hero Image
    मिशन जाग्रति एनजीओ ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

    जागरण संवाददाता, रोहतक : मिशन जाग्रति एनजीओ ने रविवार को जाट भवन के नजदीक रोहतक कैंसर केयर अस्पताल में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं कैंसर स्क्रीनिग कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी महाराज ने दीप जलाकर शिविर का उद्घाटन किया। एनजीओ के प्रवक्ता धीरज शर्मा ने बताया कि इस कैंप में 110 रोगियों का चेकअप एवं टेस्ट कैंसर सर्जन डा. सीके मल्होत्रा की टीम ने की। महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी महाराज ने कहा कि लोगों की निशुल्क जांच कर उनको बीमारियों से दूर रखना एक पुण्य का कार्य है। बहुत से लोग महंगे ईलाज तथा अन्य व्यस्तताओं के चलते अपनी जांच नहीं करवा पाते। ऐसे में मिशन जाग्रति जैसी संस्थाएं लोगों का निशुल्क ईलाज करवा रही हैं यह एक सराहनीय प्रयास है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सचिव व डा. रविद्र हुड्डा, पूर्व पार्षद ममता रानी, सोनू भटनागर, अजय भाटिया, विकास यादव, योगेंद्र राठी, मुकेश खिची, अजय भाटिया, नरेंद्र रतवाया, कर्ण सहरावत, रिक्की भारद्वाज आदि का प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें