Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: नायब सैनी की सरकार पर दीपेंद्र हुड्डा का बयान, कांग्रेस सांसद बोले अल्पमत की सरकार; जो चल नहीं...

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 06:00 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नायब सैनी की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इस सरकार को अल्पमत की सरकार कहा। हुड्डा ने कहा कि इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं। सर्वे रिपोर्ट में मनोहर लाल की सरकार ठीक नहीं थी जिस कारण भाजपा ने आनन-फानन में मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को हटा दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि चेहरे बदलने से कुछ नहीं होगा।

    Hero Image
    Haryana Politics: हरियाणा में अल्पमत की सरकार, जो चल नहीं रेंग रही है - दीपेंद्र हुड्डा।

    जागरण संवाददाता,चंडीगढ़। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Congress MP Deepender Singh Hooda) ने आज कहा कि हरियाणा में अल्पमत की सरकार (Nayab Saini) है, जो चल ही नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल (Manohar Lal) और कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला (Ranjit Singh Chautala) द्वारा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे के बाद 88 विधायकों वाले सदन में सरकार के साथ मात्र 40 विधायक रह गये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि, 48 विधायक इस सरकार के खिलाफ हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा कि जेजेपी (JJP News) के विधायक और निर्दलीय विधायकों में भी सरकार के खिलाफ नाराजगी जगजाहिर हो चुकी है। ऐसे में इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। भाजपा-जजपा (BJP-JJP) ने साढ़े 4 साल मिलकर हरियाणा (Haryana News) को बर्बाद करने का काम किया है।

    इस बात को हरियाणा की जनता जानती है और अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली। आगामी चुनावों में प्रदेश की 36 बिरादरी कांग्रेस (Haryana Congress) सरकार बनाने का फैसला कर चुकी है। उन्होंने मांग करी कि प्रदेश में विधानसभा को भंग कर तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव करवाए जाएं।

    दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी (Haryana BJP) के आंतरिक सर्वे में भी जब हरियाणा में देश की सबसे अलोकप्रिय सरकार होने की सर्वे रिपोर्ट आई तो आनन-फानन में मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को हटा दिया गया जो प्रदेश सरकार की नाकामी व सरकार के प्रति लोगों में गुस्से का स्पष्ट कबूलनामा है।

    उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन चुनाव से पहले सिर्फ चेहरे बदलने से बीजेपी के प्रति लोगों का गुस्सा कम नहीं होगा। क्योंकि, इससे पहले भी जब 1986 में भजन लाल के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा हो गया था, तब उन्हें हटाकर बंसीलाल को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया गया था।

    परन्तु अगले आम चुनाव में न केवल मुख्यमंत्री खुद चुनाव हार गए बल्कि विपक्ष को 90 में से 85 सीटों पर जीत मिली थी। ऐसा ही कुछ आने वाले चुनावों में होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले तक देश का सबसे सुरक्षित माना जाने वाला राज्य हरियाणा आज अपराधियों की शरणस्थली बन गया है।

    अपराधी सरेआम अपराध कर के बेख़ौफ़ घूम रहे हैं, यहाँ हर शरीफ आदमी आज भयभीत है और बदमाश दनादन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है मानो सरकार ने अपराधियों के सामने हथियार डाल दिये हैं। कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय अपराधी हरियाणा छोड़ गये थे। इस बार चुनाव के बाद बनने जा रही कांग्रेस सरकार इतनी कड़ी कानूनी कारवाई करेगी कि अपराधी या तो अपराध छोड़ देंगे या हरियाणा छोड़ देंगे।