मंत्री कमल गुप्ता ने PoK पर दिया बयान, कहा- 'पाक अधिकृत कश्मीर किसी भी क्षण हो सकता है भारत का हिस्सा'
Minister Kamal Gupta चुनाव के नजदीक आते ही एक नई चर्चा शुरु हो गई है और वो भी कमल गुप्ता की टिप्पणी के बाद। रविवार को उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन ...और पढ़ें

रोहतक,जागरण संवाददाता। शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता रविवार को हरियाणा के रोहतक में व्यापारियों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में रविवार को पहुंचे। रोहतक में उन्होंने ऐसा बयान दे दिया जो अब एक चर्चा का विषय बन गया है। चुनाव के नजदीक आते ही एक नई चर्चा शुरु हो गई है और वो भी कमल गुप्ता की टिप्पणी के बाद। रविवार को उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन साल में किसी भी क्षण पाक अधिकृत कश्मीर भारत में शामिल हो सकता है।
रविवार को शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि दो-तीन साल में पीओके भारत का हिस्सा होगा और यह नरेंद्र मोदी करेंगे। उन्होंने तो विपक्षी दल के नेताओं को जयचंद तक करार दे दिया। उन्होंने कहा कि अब पाक अधिकृत कश्मीर से भी जनता की आवाज उठने लगी है कि उन्हें भारत का हिस्सा बनाया जाए।
कांग्रेस पर साधा निशाना
कमल गुप्ता ने पिछली सरकारों पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में कई सरकारें बनी, लेकिन देश सशक्त नहीं हुआ था। बाबर ने भारत की संस्कृति व मंदिरों को तोड़ा। लेकिन आजादी के बाद की सरकारों ने इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज सशक्त देश है।
हिंदू राष्ट्र बनाने में अग्रसर पीएम मोदी
स्वामित्व योजना को लेकर व्यापारियों की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे निकाय मंत्री डा. गुप्ता ने भाजपा की सरकार ने राम मंदिर व काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि 190 से अधिक देशों में भारत की प्राचीन पद्धति योग को मान्यता दी गई।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए गुप्ता ने कहा कि यूएन में हिंदी को सातवीं भाषा के रूप में मान्यता मिली। भारत के सशक्त होने के वजह से ही भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर लाने के लिए रूस व यूक्रेन ने दो दिन युद्ध को रोका।
बता दें कि इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, विजय लक्ष्मी चंद गुप्ता, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सोम मलिक, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के जिला अध्यक्ष राजेश टीनू लुंबा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पालिका बाजार के प्रधान गुलशन निझावन, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हैप्पी अनेजा, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, रमेश भाटिया, नरेंद्र खटर, पवन तायल, गुलशन दुआ, बिट्टू टक्कर, ईश्वर सिंघल, धीरज चावला, पवन आहूजा, कपिल नागपाल, ओमप्रकाश बागड़ी, सूरजमल किलोई, सतीश आहूजा, प्रतिभा सुमन, हर्ष गिरधर, सुंदर नागपाल, सुनील कत्याल, रमेश अत्री, बंटी बठला व कुलविंदर सिक्का आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।