Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेगा टीकाकरण कार्यक्रम आज, जिले में 80 से अधिक स्थानों पर लगेंगे शिविर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 21 Jun 2021 08:22 AM (IST)

    उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान 21 जून सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर महामारी से बचाव के लिए जिले में काफी स्थानों पर मेगा टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

    Hero Image
    मेगा टीकाकरण कार्यक्रम आज, जिले में 80 से अधिक स्थानों पर लगेंगे शिविर

    जागरण संवाददाता, रोहतक : उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान 21 जून सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर महामारी से बचाव के लिए जिले में काफी स्थानों पर मेगा टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं। जिससे इस महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अनिल त्रेहान ने बताया कि मेघा टीकाकरण दिवस के तहत कलानौर ब्लाक में सीएससी कलानौर, वाल्मीकि चौपाल, आंगनबाड़ी सेंटर, धानक चौपाल, मसूदपुर गांव में आंगनबाड़ी सेंटर, सुंडाना गांव में धोली चौपाल व आयुष डिस्पेंसरी में शिविर लगेगा। इसके अलावा बलम गांव में सब सेंटर व बावरिया धानी तथा जेठपुर गांव में आंगनबाड़ी सेंटर में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार चमारिया गांव व नसीरपुर में टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए संबंधित सरपंच से संपर्क किया जा सकता है। रोहतक शहर में लेप्रोसी कालोनी, जैन स्थानक नजदीक मयूर पार्क, मदनलाल धींगडा कम्युनिटी सेंटर, बार एसोसिएशन, शिवालय मंदिर नजदीक पटवारखाना, शक्ति मंदिर प्रेमनगर, दिगंबर जैन मंदिर नजदीक कैनाल रेस्ट हाउस, माता धनपति चैरिटेबल ट्रस्ट रामनगर, जनता कालोनी, रेलवे स्टेशन हास्पिटल, हिदू कालेज भिवानी चुंगी, राधा स्वामी सेंटर जींद बाईपास, बाबा कर्णपुरी डेरा, एसडी हाईस्कूल इंदा मार्केट, भाजपा कार्यालय व ब्राह्मण धर्मशाला इंद्रा कालोनी में टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा महम में ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीडीओ आफिस, श्रीराम धर्मशाला, महाजन धर्मशाला, ईसीएचएस महम, किशनगढ़ आंगनबाड़ी केंद्र, सीसर हनुमान मंदिर, भैणी महाराजपुर (शुगर मिल), भैणी महाराजपुर (सब सेंटर) व भैणी भैरो बड़ी चौपाल में टीकाकरण किया जाएगा। सीएससी सांपला रेन बसेरा, खेड़ी सांपला, सब सेंटर दतौड़, गिझी सब सेंटर, नयाबास, गढ़ी सांपला और मोबाइल टीम जो ईंट भट्टों, होटल, ढाबा, फैक्ट्री, मंडी में बाजार में जाकर टीका लगाएंगे। इस्माईला 11बी, इस्माईला 9बी, अटायल, कसरैंटी, कुलताना, पीएससी हसनगढ़, सब सेंटर मोरखेड़ी, सब सेंटर समचाना, सब सेंटर भैंसरू खुर्द व भैंसरू कलां, पीएचसी खरावड़, सब सेंटर चुलियाना, सब सेंटर खेड़ीसाध, सब सेंटर नौनंद व सब सेंटर कारोर में टीका लगाया जाएगा। वहीं मदीना कोरसान, मदीना गिधरान, खेड़ी महम, बहल्बा, खरखड़ा, मोखरा, खेड़ीरोज व मुरादपुर टेकना में भी टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा सीएससी चिड़ी के अंतर्गत आने वाले सब सेंटर पर भी टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार पीएचसी कलानौर, पीएचसी बनियानी, पीएससी पिलाना, पीएससी बालंद व पीएससी करौंथा के अंतर्गत आने वाले केंद्रों पर भी टीकाकरण किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner