उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में शुरू हुई परिवेदना समिति की बैठक, 14 एजेंडों पर हो रहा मंथन
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में शनिवार को जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति मासिक बैठक शुरू हुई। बैठक में कुल 14 एजेंडों की सुनवाई शुरू हो चुकी है। विकास भवन स्थित सभागार में यह बैठक जारी है। नांदल ने शिकायत की है कि उनकी गली में पानी की आपूर्ति नहीं होती। करौंथा की सुमन धनखड़ ने पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की है।

रोहतक, जागरण संवाददाता। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में शनिवार को जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति मासिक बैठक शुरू हुई। बैठक में कुल 14 एजेंडों की सुनवाई शुरू हो चुकी है। विकास भवन स्थित सभागार में यह बैठक जारी है। शिकायतों में वार्ड-7 स्थित बोहर निवासी रमेश नांदल की शिकायत शामिल है।
कई समस्याओं को लेकर आए लोग
नांदल ने शिकायत की है कि उनकी गली में पानी की आपूर्ति नहीं होती। सेक्टर-6 निवासी आशा और रमेश खासा ने सुंदरपुर रोड के सीवरेज की सफाई का मामला रखेंगे। करौंथा की सुमन धनखड़ ने पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की है। इस प्रकरण में सुनवाई होगी। सुनारिया निवासी जसबीर, तेज कालोनी निवासी मंजू, भिवानी रोड स्थित न्यू राजेंद्रा नगर निवासी धर्मपाल की शिकायत भी शामिल है।
इन मामलों पर हो रही सुनवाई
1. बोहर गांव के रमेश नांदल, कुलदीप नांदल की गली में पानी की आपूर्ति नहीं होती।
2. सेक्टर-6 निवासी आशा और रमेश खासा ने सुंदरपुर रोड पर सीवरेज लाइन की सफाई न होने की शिकायत की।
3. करौंथा निवासी सुमन धनखड़ ने प्लाट खरीदने के नाम पर चार लाख की धोखाधड़ी का मामला रखा।
4. सुनारिया के जसबीर ने भूमि अधिग्रहण का मुआवजा मांगा।
5. तेज कालोनी निवासी मंजू ने भी शिकायत की है।
6. न्यू राजेंद्रा कालोनी भिवानी रोड के धर्मपाल ने कच्ची गलियों को निर्मित कराने और सीवरेज लाइन बिछवाने की मांग रखी।
7. खेड़ी साध निवासी सतीश कुमार, सुनील कुमार, प्रवीन, संजय, पवन महेंद्र सिंह, बलवान ने गली में पानी न आने की शिकायत की।
8. अमित, सुरेंद्र कुमार, विकास, प्रविंद्र कुमार, आनंद, सुरेंद्र सिंह आदि किसानों ने कृषि भूमि में वर्षों से बरसाती पानी भरने की शिकायत की।
9. अटायल के सरपंच राजबीर सिंह ने पंचायत में खारे पानी की शिकायत की और पीने के लिए नहरी पानी का इंतजाम करने की मांग की।
10. श्रीराम नारायण कलानौर, लक्ष्मी नारायण कांगड़ा, प्रवीन प्रधान, प्रियंका पुनियानी पार्षद ने कलानौर के वार्ड-12 में दूषित पानी की समस्या बताई।
11. सांघी की बबली व समरगोपालपुर के दलबीर सिंह ने पेंशन से संबंधित प्रकरण में शिकायत दी है।
12. गढ़ी बोहर निवासी रेखा ने गरीबों को मिले प्लाट पर दबंगों की तरफ से कब्जों की शिकायत की।
13. बसंत विहार निवासी शकुंतला देवी ने रेगुलर पे स्केल से जुड़ा मामला बैठक में रखा।
14. बलियाना के शीशपाल ने भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामले रखे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।