Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनाल में छाए एमडीयू रोहतक के एथलीट

    करनाल में हुई हरियाणा जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रोहतक के एथलीट छा गए हैं। जिले के खिलाड़ियों ने वहां उम्दा प्रदर्शन किया और मेडल हासिल किए।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 19 Jan 2021 07:50 AM (IST)
    Hero Image
    करनाल में छाए एमडीयू रोहतक के एथलीट

    जागरण संवाददाता, रोहतक :

    करनाल में हुई हरियाणा जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रोहतक के एथलीट छा गए हैं। जिले के खिलाड़ियों ने वहां उम्दा प्रदर्शन किया और मेडल हासिल किए। एमडीयू में एथलेटिक्स कोच डा. रमेश सिधू ने बताया कि उनके पास विश्वविद्यालय परिसर में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों में से आयुष ने अंडर-18 आयु में 100 मीटर व 200 मीटर में रजत पदक जीता। दीपांशु ने अंडर-16 आयु वर्ग की 800 मीटर दौड में स्वर्ण पदक जीता। इसी आयु वर्ग में दीपक ने 300 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं लड़कियों के वर्ग में दीपांशी ने अंडर-20 आयु की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण, सम्मी ने अंडर-18 आयु की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण, सिम्मी ने भी इसी वर्ग की 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण, माही ने अंडर-16 आयु की 300 मीटर दौड़ में स्वर्ण, अंडर-18 आयु की 200 व 400 मीटर दौड़ में नेत्रा ने रजत पदक जीता। वहीं भादो ने अंडर-20 आयु वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में रजत जबकि 5000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीत कर नाम रोशन किया है। कोच सिधू ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी आठ से 10 फरवरी तक आसाम में होने वाली जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार खिलाड़ियों ने जीते मेडल :

    उधर, राजीव गांधी स्टेडियम में अनूप कोच के पास अभ्यास करने वाली खिलाड़ियों ने भी करनाल में बेहतरीन प्रदर्शन कर मेडल जीते हैं। कोच अनूप ने बताया कि करनाल में हुई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-18 आयु वर्ग में खिलाड़ी हिमांशी ने भाला फैंक मुकाबले में स्वर्ण, अंडर-20 आयु वर्ग में शिखा ने ऊंची कूद में कांस्य, इसी आयु वर्ग में तनुजा ने चक्का फैंक में कांस्य व अंडर-14 आयु वर्ग में चेलसी ने ऊंची कूद में कांस्य पदक जीता है। सभी खिलाड़ियों का यहां पहुंचने पर स्वागत किया गया।