एमडीयू ने जारी किए मार्च 2021 में कराई गई परीक्षाओं के नतीजे
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने मार्च 2021 में आयोजित बीएससी/बीए आदि के रिजल्ट जारी किए हैं।

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने मार्च 2021 में आयोजित बीएससी/बीए बीएड चार वर्षीय समेकित के प्रथम, सातवें सेमेस्टर, एमएड सीबीसीएस के तीसरे सेमेस्टर, शास्त्री गुरुकुल स्कीम के तीसरे वर्ष की रीअपीयर, शास्त्री एमडीयू स्कीम के तीसरे सेमेस्टर की रीअपीयर, पूर्वा मध्यमा, उत्तर मध्यमा और साहित्यचार्य दूसरे वर्ष की रीअपीयर, बीए व बीएससी पास कोर्स फ्रेश के प्रथम सेमेस्टर, एमए वार्षिक हिदी, अंग्रेजी, इकोनामिक्स, संस्कृत फाइनल वर्ष की रीअपीयर, बैचलर आफ फिजिकल एजुकेशन फ्रेश/रीअपीयर के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर, बैचलर आफ फिजिकल एजुकेशन के चौथे सेमेस्टर की रीअपीयर, एमबीए पंचवर्षीय फ्रेश के नौंवे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिधू ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
परीक्षा परिणाम जारी
जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने एमबीए पंचवर्षीय तीसरे, पांचवें, छठे, सातवें व 10वें सेमेस्टर, बीए आनर्स इकोनोमिक्स, अंग्रेजी, भूगोल, हिदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत के प्रथम सेमेस्टर की फुल व रीअपीयर, बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार के प्रथम सेमेस्टर की फुल व रीअपीयर, बीएससी बायोटेक के प्रथम सेमेस्टर के फुल व रीअपीयर, बीएससी आनर्स बाटनी, कैमिस्ट्री कंप्यूटर साइंस, गणित, भौतिकी, जूलोजी के प्रथम सेमेस्टर की फुल व रीअपीयर, बीएससी स्पोर्ट्स साइंस, बैचलर आफ सोशल वर्क और बीटीटीएम चार वर्षीय के प्रथम सेमेस्टर की फुल व रीअपीयर, एमएससी एग्रीकल्चर बायोटेक, बायोटेक, बायोइंफो, इन्वायरमेंट साइंस, माइक्रोबियल बायोटेक, माइक्रोबायोलाजी, कैमिस्ट्री, बाटनी, जूलोजी, कंप्यूटर साइंस व फिजिक्स के तीसरे व चौथे सेमेस्टर, एमएससी-फूडटेक, जेनेटिक्स, मेडिकल बायोटेक, ट्रैफिक मैनेजमेंट के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।