गणपति बप्पा की हुई मंगल आरती, लगे जयकारे
लालबाग के राजा की स्थापना के बाद से ही उनकी पूजा का सिलसिला रोहतक में विभिन्न स्थानों पर भक्तों की ओर से शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को बारिश के बावजूद पंडालों में गणेश भगवान की भक्ती की धूम रही। मंगल आरती हुई को गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंजे।

जागरण संवाददाता, रोहतक : लालबाग के राजा की स्थापना के बाद से ही उनकी पूजा का सिलसिला रोहतक में विभिन्न स्थानों पर भक्तों की ओर से शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को बारिश के बावजूद पंडालों में गणेश भगवान की भक्ती की धूम रही। मंगल आरती हुई को गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंजे। अब 19 सितंबर तक गणपति की मंगल आरती सुबह शाम होगी। बता दें कि भक्तों की ओर से रोहतक में 400 से अधिक स्थानों पर बप्पा की प्रतिमाएं स्थापित की हुई है। जिसके चलते शहर के पंडालों व घरों में गणेश वंदना के लिए धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। धार्मिक व सामाजिक संगठनों की ओर से पंडालों में बप्पा की पूजा का सिलसिला जारी है तो वहीं, घरों में भी श्रद्धालुओं की ओर से गणपति की पूजा उत्साह के साथ ही जा रही है। शहर में अलग अलग स्थानों पर पंडाल लगाए गए हैं। डीएलएफ रेजिडेंशियल वैलफेयर एसोसिएशन गणेश समिति की ओर से डीएलएफ पार्क में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। शनिवार शाम को यहां पर पूर्वमंत्री मनीष ग्रोवर पहुंचे और गणपति की पूजा की। इस अवसर पर भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। मीडिया प्रभारी भारत गिरधर ने बताया कि प्रतिदिन सुबह व शाम भगवान गणेश, भगवान शंकर व हनुमान की आरती होगी। इस अवसर पर मोंटू बुद्धिराजा, मयूर मुदगिल, अजय उप्पल, आदेश बुद्धिराजा, सुनील, सतपाल ठेकेदार, मोहित हंस, हेमंत, रवि कथूरिया, प्रवीन शर्मा, जतिन मलिक, तरुण आदि उपस्थित रहे। उधर, श्री 78 संघ की ओर से भगवान गणेश की पूजा का ग्रीन रोड पर की जा रही है। श्रद्धालुओं की ओर से यहां सुबह शाम भक्ती की जा रही है। वहीं, नया पड़ाव में श्री गणपति सेवा समिति रोहतक की ओर गणपति की पूजा की गई।
--
मानसरोवर कालोनी में हुई पूजा :
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन मानसरोवर कालोनी की ओर से कालोनी स्थित पार्क के पंडाल में विराजमान गणपति की पूजा की गई। एसोसिएशन के प्रधान धर्मेंद्र गुगलानी और महासचिव गिरीश बजाज के अलावा उनकी टीम के अन्य सदस्यों ने मंत्रों के उच्चारण साथ भगवान गणपति की पूजा की। 15 सितंबर को गणेश विसर्जन के साथ दोपहर को यह महोत्सव संपन्न होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।