Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: उठान के लिए आज मंडियां बंद, किसानों को ना हो नुकसान मुख्य सचिव ने दिए ये आदेश

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 08:49 AM (IST)

    इस समय खेतों में कटाई का सीजन चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ बेमौसम की मार ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। उठान की रफ्तार धीमी होने के कारण मुख्य सचिव ने आदेश दिया है कि अगले 24 घंटे में 50 प्रतिशत गेहूं व सरसों को मंडियों में रखवाया जाए। वहीं एक और आदेश में कहा गया है कि ओलावृष्टि से खराब फसलों का तुरंत सर्वे किया जाए।

    Hero Image
    Haryana News: उठान के लिए आज मंडियां बंद। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। (Haryana Hindi News) मंडियों में बहुत धीमी गति से उठान होने के कारण मंडियों में गेहूं डालने की जगह नहीं बची है। अभी तक 30 प्रतिशत ही उठान हो पाया है, जबकि गेहूं इससे अधिक पहुंच रहा है। हालात ये बन गए हैं कि किसानों को गेहूं रास्तों पर डालना पड़ रहा है। उठान के लिए रविवार को प्रदेशभर की सभी छोटी-बड़ी मंडियां बंद रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण ने कई दिनों से सभी जिलों में मंडियों की स्थिति को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उठान धीमा होने के कारण मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने नाराजगी जताई और सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि 24 घंटे में 50 प्रतिशत गेहूं व सरसों को मंडियों से उठाकर सोमवार शाम तक गोदामों में रखवाएं।

    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपायुक्तों की बैठक ले रहे मुख्य सचिव ने कहा कि रविवार को किसानों व आढ़तियों से तालमेल कर मंडियों में फसल की खरीद बंद रखें और ट्रकों व अन्य वाहनों के माध्यम से गेहूं और सरसों को गोदामों में पहुंचाएं। अगर गेहूं उठान के लिए आढ़ती अपने वाहन का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा तय रेट दे दिए जाएं।

    मुख्य सचिव ने उपायुक्तों से कहा कि ओलावृष्टि से खराब फसलों का तुरंत सर्वे किया जाए, ताकि किसानों को समय पर इसकी भरपाई हो सके। जे-फार्म कटने के 72 घंटे के अंदर फसल का भुगतान किया जाए। प्रशासनिक सचिवों को मंडियों की विजिट करने का निर्देश देते हुए कहा कि आढ़तियों के साथ तालमेल करके श्रमिकों की व्यवस्था करें।

    ताकि ट्रकों से गेहूं की लोडिंग व अनलोडिंग में दिक्कत न हो। किसानों को फसल की बिक्री करने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बैठक में सीएम की अतिरिक्त प्रधान सचिव आशिमा बराड़, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के निदेशक मुकुल कुमार ने सुझाव दिए।

    स्थाई अनाज मंडी में रात्रि ठहराव की तैयारी

    रोहतक के सांघी गांव की अस्थाई अनाज मंडी में उठान नहीं होने पर किसानों का गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। इसकी देखरेख के लिए किसानों ने रात बिताने के लिए गेहूं की ढेरी के ऊपर ही मच्छरदानी लगा दी और अपने रहने का अस्थाई आशियाना बनाया। किसानों ने बताया कि तीन से चार दिन हो गए, अभी तक गेहूं का उठान नहीं हुआ। रात को पहरा देना पड़ रहा है।

    ओलों-वर्षा से 20 लाख टन गेहूं भीगा

    अव्यवस्था के कारण शुक्रवार को करनाल, पानीपत, अंबाला, यमुनानगर व कैथल की मंडियों में 20 लाख टन गेहूं भीग गया। इसके खराब होने का अंदेशा है।

    उठान में यहां गतिरोध

    आढ़तियों का कहना है कि सरकार ने जिस एजेंसी को मंडियों से लोडिंग व गोदामों में अनलोडिंग का टेंडर दिया है, वह एजेंसी सही काम नहीं कर रही है। इतना ही नहीं उसके पास पर्याप्त लेबर न होने के कारण हालात बदतर हो गए हैं।

    लाखों क्विंटल सरसों व गेहूं खराब

    व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व कान्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि धीमे उठान के कारण वर्षा में किसान का लाखों क्विंटल गेहूं खराब हो गया है। सरकार को ठेकेदारों पर दबाव बनाकर तुरंत अनाज का उठान करवाना चाहिए।