Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपलब्ध संसाधनों का सर्वोतम प्रयोग करें : आनंद मोहन शरण

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 May 2021 05:35 AM (IST)

    कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार द्वारा जिला में तैनात किए गए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद मोहन शरण ने मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध संसाधनों का सर्वोत्तम एवं उचित प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। वे सोमवार सायं लघु सचिवालय के सभागार में कोविड-19 अस्पतालों की मॉनिटरिग के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्यों को संबोधित कर रहे हैं।

    Hero Image
    उपलब्ध संसाधनों का सर्वोतम प्रयोग करें : आनंद मोहन शरण

    जागरण संवाददाता, रोहतक : कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार द्वारा जिला में तैनात किए गए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद मोहन शरण ने मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध संसाधनों का सर्वोत्तम एवं उचित प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। वे सोमवार सायं लघु सचिवालय के सभागार में कोविड-19 अस्पतालों की मॉनिटरिग के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्यों को संबोधित कर रहे हैं। आनंद मोहन शरण ने स्पष्ट किया कि यह कमेटी कोरोना अस्पतालों के साथ तालमेल व सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सरकार दिन-रात प्रयास कर रही है। कुरुक्षेत्र का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब वहां के अस्पतालों का ऑडिट किया गया तो सामने आया कि लापरवाही की वजह से ऑक्सीजन बर्बाद हो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद मोहन शरण ने कहा कि प्रत्येक अस्पताल को अपराह्न तीन बजे तक मरीज अनुसार लिस्ट बनाकर सीएमओ के यहां भेजनी होगी। उन्होंने कहा कि मरीज को दवा देने के संदर्भ में भी सरकार ने कमेटी बना दी है। यह कमेटी आंकलन करेगी कि कौन से मरीज को क्या दवा दी जानी है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जिस मरीज के लिए दवा की सिफारिश की गई है वह दवा उसी मरीज को मिले। आनंद मोहन शरण ने कमेटी के सदस्यों को यह भी कहा कि अगर उन्हें कोई अनियमितता नजर आए तो वे उपायुक्त अथवा जिला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में अवश्य लाएं।

    बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (एसीयूटी) आनंद शर्मा, नगराधीश ज्योति मित्तल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, सिविल सर्जन डॉ अनिल बिरला, उपसिविल सर्जन डॉ केएन मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।