Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्राओं के गूंज सुनो हरियाणा की गीत पर नृत्य ने बटोरी तालियां

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 02 Nov 2017 03:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, रोहतक : शिक्षा भारती विद्यालय रामनगर छात्रा शाखा में विद्या भारती से संबद्ध ¨ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    छात्राओं के गूंज सुनो हरियाणा की गीत पर नृत्य ने बटोरी तालियां

    जागरण संवाददाता, रोहतक :

    शिक्षा भारती विद्यालय रामनगर छात्रा शाखा में विद्या भारती से संबद्ध ¨हदू शिक्षा समिति हरियाणा प्रांत के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय 'कला संगम महाकुंभ' का बुधवार को शानदार समापन हुआ। समापन सत्र का प्रारंभ कार्यक्रम के मुख्यातिथि हरियाणा कला परिषद चंडीगढ़ के मुख्य सलाहकार महेश जोशी, अंतरराष्ट्रीय कलाकार मेघा कत्याल बतौर विशिष्ठ अतिथि, मुख्य वक्ता अवधेश पांडेय मंत्री हिन्दू शिक्षा समिति कुरूक्षेत्र, अध्यक्ष चंद्रसेन, प्रबंधक विजेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष वेद सेतिया के करकमलों से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व वंदना से हुआ। इस अवसर पर आरके अवस्थी, अशोक गुप्ता, ओम प्रकाश मलिक, अनंत, विनोद वशिष्ट उपस्थित रहे। इसके बाद विद्यालय प्राचार्या लक्की सचदेवा ने समापन सत्र में उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय करवाते हुए उनका स्वागत व अभिनंदन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों द्वारा शास्त्रीय गायन, वादन की मंत्र मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। हरियाणा स्वर्ण जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा 'गूंज सुनो हरियाणा की' गीत पर किए गए हरियाणवी नृत्य ने जमकर तालियां बटोरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभावान व मेधावी कलाकार बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों जैसे पोस्टर, चित्रकला, मिट्टी की मूर्तिकला, स्लोगन लेखन, अनुपयोगी वस्तुओं से बनी कलाकृतियां, हरियाणवी लोककला, रंगोली, थापा, अहोई माता, हरियाणवी लोककला आदि की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें अंतरराष्ट्रीय कलाकार मेघा कत्याल ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बच्चों की कला की प्रशंसा की तथा उन्हें कला की बारीकियां भी समझाइ। इसके बाद प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अवधेश पांडेय ने कहा कि बच्चों के अंदर अनेक प्रकार की प्रतिभाएं छिपी होती है जो कई बार अवसर के अभाव में विकसित नहीं हो पाती। कला संगम इस प्रकार का मंच है जो बच्चों की अंतरनिहित प्रतिभाओं को बाहर निकालकर उसे सही दिशा देने का अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष चंद्रसेन जैन ने कला संगम में आए सभी महानुभावों, अतिथियों व आचार्यों का धन्यवाद किया।