Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: अरे बाप रे! रोहतक के आईएमटी परिसर में घुसा तेंदुआ, मारुति मैनेजमेंट ने किया छुट्टी का एलान

    Updated: Sat, 03 May 2025 02:18 PM (IST)

    आईएमटी परिसर में तेंदुआ घुस आया है। तेंदुआ के घुसने की सूचना के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। आईएमटी स्थित मारुति कंपनी कैंपस के नजदीक तेंदुए ...और पढ़ें

    Hero Image
    रोहतक आईएमटी में सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ तेंदुआ

    जागरण संवाददाता, रोहतक। आईएमटी परिसर में तेंदुआ घुस आया है। तेंदुआ के घुसने की सूचना के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आईएमटी स्थित मारुति कंपनी कैंपस के नजदीक तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।

    आशंका है कि तेंदुआ गुरुवार देर रात कैंपस की 8 फीट की दीवार फांदकर अंदर घुस गया। इसके बाद से कर्मचारियों और परिसर में रहने वाले अधिकारियों में दहशत का माहौल है।

    प्लांट में दो दिन की छुट्टी घोषित

    कंपनी मैनेजमेंट ने इसको देखते हुए प्लांट में दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। पुलिस और वन्य जीव विभाग की टीम तेंदुए को रेस्क्यू करने में जुटी हुई हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि तेंदुआ कैंपस से बाहर निकल गया है या अंदर ही है। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि 1 मई को रात 8 बजे तेंदुआ आठ फीट की दीवार के साथ लगते पेड़ से अंदर घुसा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 मई को सीसीटीवी फुटेज में दिखा तेंदुआ

    2 मई को तड़के सीसीटीवी फुटेज की जांच में कैंपस में तेंदुआ होने की जानकारी मिली। इसके बाद कर्मचारियों ने प्रबंधन को सूचना दी। फिर प्रबंधन ने संबंधित थाना और वन्य अधिकारियों को जानकारी दी।

    हालांकि जब आईएमटी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने की परमिशन लेने पड़ी, जिसमें करीब 15 मिनट का समय लगा। अब वन विभाग की टीम कैंपस में तेंदुए को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही है।

    मारुति का एक अनुसंधान एवं विकास केंद्र भी है, जो 600 एकड़ में फैला है। इस केंद्र में वाहन परीक्षण और मूल्यांकन प्रयोगशालाएं और 31 किलोमीटर का परीक्षण ट्रैक है। रोहतक में मारुति के पास पहले से ही 700 एकड़ की जमीन है, जिसमें 100 एकड़ जमीन का यूज नहीं किया जा रहा है।

    ग्रामीणों के सहयोग से की जा रही तलाश

    वन्य जीव विभाग के एसआई चरण सिंह ने बताया कि मारुति कंपनी में तेंदुए के होने की एक फुटेज मिली है, जिसके बाद टीम गांव में गई है। थाना सदर की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। ग्रामीणों के सहयोग से तेंदुए की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा कोई भीख नहीं मांग रहा', पंजाब ने रोका पानी तो आग बबूला हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा