Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा ने कैप्टन साहिल वत्स के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jan 2022 08:13 PM (IST)

    नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को सेना के कैप्टन साहिल वत्स के निधन पर शोक जताने पहुंचे। आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार से मिलकर शोक प्रकट किया। दीपेंद्र ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश कैप्टन साहिल के स्वजनों के साथ है। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में -14 डिग्री तापमान में सेना के जांबाज कैप्टन साहिल वत्स मातृभूमि की रक्षा का कर्तव्य निभाते हुए निधन हो गया था।

    Hero Image
    नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा ने कैप्टन साहिल वत्स के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की

    जागरण संवाददाता, रोहतक: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को सेना के कैप्टन साहिल वत्स के निधन पर शोक जताने पहुंचे। आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार से मिलकर शोक प्रकट किया। दीपेंद्र ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा देश कैप्टन साहिल के स्वजनों के साथ है। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में -14 डिग्री तापमान में सेना के जांबाज कैप्टन साहिल वत्स मातृभूमि की रक्षा का कर्तव्य निभाते हुए निधन हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र ने कहा कि गांव डोभ निवासी वीर सैनिक कैप्टन साहिल वत्स बेहद कठिन और विपरीत परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्य से विमुख नहीं हुए और हाड़ गला देने वाली बर्फीली ठंड का सामना करते हुए पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभाते रहे। उनकी कर्तव्यनिष्ठा पर हम सभी को गर्व है। उनकी शहादत हरियाणा के युवाओं को फौज में भर्ती होकर सही मायनों में देशसेवा करने के लिए हमेशा प्रेरणा देने का काम करेगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय शहीद के परिवारों के पुनर्वास और आर्थिक मदद की जो नीति बनाई गई थी, उस नीति के तहत शहीद कैप्टन साहिल वत्स के परिवार को शामिल किया जाए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रो. वीरेंद्र सिंह के आवास पर भी पहुंचे। इस दौरान प्रोफेसर वीरेंद्र के पिता चौधरी रणधीर सिंह के निधन पर परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। दीपेंद्र ने चौधरी रणधीर सिंह के निधन को अपनी निजी क्षति बताया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, विधायक भारत भूषण बतरा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेमंत बख्शी, चक्रवर्ती शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।