रोहतक से अपहृत छात्रा सकुशल बरामद, पुलिस ने कार सवार दो आरोपितों को पकड़ा
रोहतक से अपहृत हुई छात्रा केस ने पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एमकेजेके कालेज गेट के सामने दिनदहाड़े अपहृत छात्रा को सीआइए-वन की टीम ने सकुशल बरामद कर लिया। इसके अलावा दो आरोपियों को भी पकड़ा गया है।

जागरण संवाददाता, रोहतक: एमकेजेके कालेज गेट के सामने दिनदहाड़े अपहृत छात्रा को सीआइए-वन की टीम ने सकुशल बरामद कर लिया। साथ में कार सवार दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि मुख्य आरोपित समेत तीन अन्य अभी फरार चल रहे हैं। देर शाम तक मजिस्ट्रेट के सामने छात्रा के बयान दर्ज कराए गए।
डीएसपी ने दी ये जानकारी
घटना को लेकर डीएसपी सुशीला ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में छात्रा ने बताया कि आरोपित अंशुल चहल ने अपने साथियों के साथ उसका पिस्तौल के बल पर अपहरण किया था। जिसके बाद उसे रोहतक से सोनीपत, फिर दिल्ली और वहां से हरिद्वार लेकर गए। हरिद्वार में कुछ समय रुकने के बाद चंडीगढ़ और फिर वहां से करनाल होते हुए वापस रोहतक ला रहे थे। गोहाना रोड पर पुलिस ने आरोपितों की कार को घेर लिया। उस समय कार में दो आरोपित थे, जिनके साथ छात्रा थी। छात्रा के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए गए। इसके अलावा काउंसलिंग भी की गई। छात्रा ने अपने स्वजनों के साथ जाने की इच्छा जताई थी, जिस पर उसे स्वजनों के हवाले कर दिया गया।
मुख्य आरोपित उतर गया करनाल
पुलिस जांच में सामने आया कि अपहरण के समय मुख्य आरोपित के साथ उसके दो अन्य साथी भी थे। जिसके बाद सोनीपत में उन्होंने अपनी कार को छोड़ दिया था। वहां से आरोपित के दो अन्य साथी मिले और दूसरी कार उपलब्ध कराई। उसी कार से वह इधर-उधर छिपते फिर रहे थे। जिन दो आरोपितों को पकड़ा गया है वह आरोपित कार उपलब्ध कराने वाले ही हैं। जांच में यह भी आया है कि रोहतक आते समय मुख्य आरोपित करनाल में उतर गया था, जिस कारण वह पुलिस के हाथ नहीं लगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।