Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यस्त बाजारों व माइक्रो कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 30 Apr 2021 05:50 AM (IST)

    उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने शहर में स्थापित किए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन तथा व्यस्त बाजारों का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा और एसडीएम राकेश कुमार सैनी भी मौजूद रहें।

    Hero Image
    व्यस्त बाजारों व माइक्रो कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

    जागरण संवाददाता, रोहतक : उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने शहर में स्थापित किए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन तथा व्यस्त बाजारों का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा और एसडीएम राकेश कुमार सैनी भी मौजूद रहें। कई जगह शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था तो कहीं पर लोग मास्क का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं करते पाए। उपायुक्त ने लोगों को कोरोना महामारी बचाव के लिए लागू किए गए नियमों का पालन करने की कड़ी हिदायत दी। साथ ही, प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों को लेकर संतुष्टि व्यक्त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने शिवाजी कॉलोनी, जनता कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, आदर्श नगर, हकीकत नगर, झज्जर चुंगी के साथ-साथ अम्बेडकर चौक से छोटूराम चौक, शांतमई चौक, किलारोड़, भिवानी चौक, माल गोदाम रोड़, पुराना बस अड्डा, हिसार बाईपास, जींद बाईपास, सुखपुरा चौक, गोहाना अड्डा आदि का निरीक्षण किया। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के ²ष्टिगत सभी प्रबंध किए गए है। बाजारों में ग्रामीण क्षेत्र से लोगों की आवाजाही में कमी आई है तथा बाजारों में भीड़ कम हुई है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी दुकानदारों द्वारा मास्क के प्रयोग के साथ-साथ सैनिटाइजर तथा दो गज की दूरी का भी पालन किया जा रहा है।

    विवाह समारोह का किया निरीक्षण

    उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा एवं रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार सैनी के साथ जनता कॉलोनी में आयोजित विवाह समारोह का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने विवाह समारोह के आयोजक रमेश को समारोह के दौरान मास्क का प्रयोग, हेंड सेनिटाइजर का प्रयोग, दो गज की दूरी का सामाजिक प्रयोग तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

    40 से अधिक नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

    उपायुक्त ने जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति मिलने पर कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव के ²ष्टिगत 40 से अधिक क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी किए। शास्त्री नगर, पुरानी अनाज मंडी, नई अनाज मंडी, शिवाजी कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, बसंत विहार, जगदीश कॉलोनी, ग्रीन रोड, मॉडल टाउन, आजद नगर, सेक्टर-1,2,3,14,34,35 तथा सेक्टर-एक स्थित हाउसिग बोर्ड, एकता कॉलोनी, आदर्शन नगर, प्रेम नगर, छोटूराम नगर, गांव गढ़ी कलानौर, गांव सांपला, इस्माईला, एमडीयू कैंपस, राम नगर, शीतल नगर, डीएलएफ कॉलोनी, झंग कॉलोनी, प्रीत विहार, सनसिटी, तेज कॉलोनी, पाड़ा मुहल्ला, मेडिकल कैंपस, माता दरवाजा, कायस्थल मोहल्ला, श्रीनगर कॉलोनी, डेयरी मुहल्ला, देव कॉलोनी व तिलक नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के ²ष्टिगत कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी किये गए गए हैं।