Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध रूप से रक्त कर रहे थे एकत्रित, शिकायत के बाद मचा हड़कंप

    बाबा श्याम फाउंडेशन सीसर खास के सदस्य अमन ने इसकी शिकायत पुलिस व संबंधित विभाग को दी

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 09:13 PM (IST)
    Hero Image
    अवैध रूप से रक्त कर रहे थे एकत्रित, शिकायत के बाद मचा हड़कंप

    संवाद सहयोगी, महम : कस्बे में भिवानी स्टैंड पर अवैध रूप से रक्त एकत्रित करती टीम को भीड़ ने काबू किया है। बाबा श्याम फाउंडेशन सीसर खास के सदस्य अमन ने इसकी शिकायत पुलिस व संबंधित विभाग को दी। इसके बाद लोगों का अवैध रूप से रक्त लेने वाली टीम के सदस्य भागने में कामयाब हो गए। मामले को संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ इंस्पेक्टर सुनील अहलावत ने रक्त ले रही टीम से पूछताछ की तो टीम के सदस्य किसी प्रकार का लाइसेंस व परमिट आदि नहीं दिखा सके। हेल्थ इंस्पेंटर ने बताया कि रक्त लेने वाली टीम के पास न तो कोई टेक्निकल कर्मचारी था। इसके अलावा रक्त लेने के लिए अपनाई जाने वाली किसी भी प्रकार की एहतियात नहीं बरती जा रही थी। टीम में कोई चिकित्सक शामिल नहीं था। इस दौरान अगर किसी रक्तदाता का स्वास्थ्य गिरने लगता है तो इनके पास किसी प्रकार का इलाज संभव नहीं है। पुलिस को सौंपी शिकायत:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाउंडेशन के सदस्य सीसर निवासी अमन ने बताया कि टीम के सदस्य अवैध रूप से लोगों से दान के नाम पर रक्त लेकर निजी अस्पतालों में महंगे दामों में बेचने का काम करते हैं। इसमें निजी अस्पताल के संचालक भी शामिल हैं। शिकायतकर्ता ने बिना किसी प्रशिक्षित स्टाफ व विभाग की परमिशन के इस तरह रक्त लेकर बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अलावा स्वास्थ्य विभाग, एसडीएम दलवीर फौगाट, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, मुख्यमंत्री, राज्यपाल व प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई है।