आइएएस आनंद मोहन शरण का एमडीयू में स्वागत
जागरण संवाददाता रोहतक हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन

जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण (आइएएस) के सोमवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय आगमन पर कुलपति प्रो. राजबीर तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति यात्रा की जानकारी सांझा की। कुलपति ने एमडीयू की विशिष्ट उपलब्धियों बारे बताया। वहीं, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने भी विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रशासनिक पहलुओं की जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के क्रियान्वयन तथा गुणवत्तापरक शिक्षण प्रणाली के सृजन पर कुलपति तथा कुलसचिव से विस्तारपूर्वक चर्चा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।