Himani Murder Case: पुलिस ने खंगाले 50 CCTV, SIT गठित और जांच के लिए भेजे सैंपल; जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?
पुलिस ने एसआईटी गठित करने के साथ ही पांच स्पेशल क्राइम की टीमें भी लगाई हैं। जो सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहीं हैं। हिमानी के फोन मिलने का भी दावा किया जा रहा है। साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। 2011 में बड़े भाई की हत्या हुई थी। एक साल बाद पिता ने फंदा लगाकर दी जान दी थी।
जागरण संवाददाता, रोहतक। कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या कर शव को सूटकेस में डाल सांपला बस अड्डे के पास फेंकने के मामले में रविवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। सिविल अस्पताल के तीन सदस्यीय डॉक्टर के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। डाक्टरों को हत्या से पहले के किसी तरह के संघर्ष के निशान नहीं दिखे। चुन्नी से गला घोंटकर वारदात को अंजाम दिया गया और तुरंत ही शव को उसी के नीले सूटकेस में डालकर फेंका गया।
चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि यदि शव को दो से तीन घंटे तक बाहर रखा जाता तो शरीर अकड़ जाता और ऐसे में हड्डियां टूटने तक की संभावना रहती है। जांच में ऐसा नहीं मिला। इसलिए माना जा रहा है कि हिमानी को भरोसे में लेकर ही वारदात को किसी करीबी ने अंजाम दिया। पोस्टमार्टम में किसी तरह की शारीरिक दरिंदगी के भी निशान नहीं मिले हैं। फिर भी इसकी जांच के लिए सीएम, यूट्रेस कोर और खून व हिस्टोपैथ के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
...तबतक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार
पुलिस ने जांच के दौरान अब तक विजय नगर, सांपला बस स्टैंड और उस रास्ते तक जाने वाले करीब 50 सीसीटीवी को खंगाला है। मां बोली - जब तक पुलिस कातिलों को नहीं पकड़ लेती ना शव लेंगे ना अंतिम संस्कार करेंगे पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम तो करवा दिया, लेकिन स्वजन ने शव लेने से इंकार कर दिया।
मृतका की मां सविता रानी ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि जब तक बेटी के हत्यारे पकड़े नहीं जाते, जबतक शव को नहीं लेंगे और ना ही अंतिम संस्कार करेंगे। पुलिस ने स्वजन व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मांग पर एसआइटी गठित कर दी है।
इसमें डीएसपी रजनीश, सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह व सांपला चौकी इंचार्ज नरेंद्र को शामिल किया गया है। फोन स्विच आफ मिला तो हुआ शक मां सविता रानी ने कहा कि बेटी से 27 फरवरी को बात हुई थी।
मां के सवाल से राजनीति गरम
इसके बाद 28 को उसने बताया कि वह दीपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रम में जा रही है। बाद में फोन करेगी, लेकिन फोन नहीं आया। वह दीपेंद्र के कार्यक्रम में भी पहुंच नहीं पाई। उसका फोन रात में नहीं आया तो मैंने ही फोन किया था, लेकिन स्विच आफ आ रहा था। इससे मुझे चिंता हो रही थी।
मां ने जताया पार्टी वर्कर पर ही अंदेशा रविवार को सुबह करीब 10 बजे हिमानी के स्वजन पीजीआइ पहुंच गए, इसके आधे घंटे तक जब कांग्रेस से कोई भी नेता व कार्यकर्ता नहीं पहुंचा तो स्वजन भड़क गए। मां सविता रानी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं पर ही सवाल खड़े कर दिए।
उन्होंने कहा कि मेरी बेटी हिमानी पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत करती थी और आज पार्टी के किसी नेता ने फोन कर हाल-चाल तक नहीं पूंछा। मां ने मीडिया के सामने कहा कि मैंने आशा हुड्डा को फोन किया था, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कांग्रेस नेता शवगृह पहुंचने शुरू हो गए। दस साल से हिमानी कांग्रेस की कार्यकर्ता थी। मां ने यह भी अंदेशा जताया कि बेटी की दुश्मनी उसके पार्टी में तेजी से आगे बढ़ने के कारण ही बनी है। कांग्रेस आफिस में भी कहासुनी हो जाती थी।
हो सकता है, पार्टी वर्कर या कोई अन्य ही उसका दुश्मन बना। पीजीआई के शवगृह में सबसे पहले विधायक भारत भूषण बतरा के बेटे सिद्धार्थ करीब 12:30 बजे पहुंचे। लेकिन तब तक स्वजन जा चुके थे। चिकित्सकों से मिलकर उन्होंने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बारे में पता किया।
पांच स्पेशल क्राइम टीम गठित
पुलिस ने एसआईटी गठित करने के साथ ही पांच स्पेशल क्राइम की टीमें भी लगाई हैं। जो सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहीं हैं। हिमानी के फोन मिलने का भी दावा किया जा रहा है। साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।
पिता ने फंदा लगाकर दी थी जान
हिमानी नरवाल के बड़े भाई 21 वर्षीय कुलदीप नरवाल की 2011 में चाकुओं से गोदकर हत्या कर शव को कट्टे में डालकर गोहाना रेलवे लाइन के पास फेंक दिया गया था। मामले में चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
इसके एक वर्ष बाद ही पिता शेर सिंह ने भी मानसिक तनाव के चलते विजय नगर स्थित घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
हुड्डा ने एसपी से की बात
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिमानी हत्याकांड को लेकर एसपी से बात की। उन्होंने कहा कि पुलिस व सरकार पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाये। कांग्रेस पार्टी दुख की इस घड़ी में हिमानी के परिवार संग है। हुड्डा के निर्देश पर विधायक भारत भूषण बत्रा और विधायक इंदु राज नरवाल हिमानी के घर पहुंचे। हुड्डा ने फोन पर परिवार से बात कर ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
हिमानी हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित कर दी है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली गई है। जिस सूटकेस में शव मिला है, वह भी मृतका का ही है। अभी पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
- रजनीश, डीएसपी, सांपला।
यह भी पढ़ें- 'महिला कार्यकर्ताओं का शोषण और हत्या कांग्रेस की पहचान', हिमानी हत्या मामले में BJP का हमला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।