Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Weather: मौसम में हो सकता है बड़ा बदलाव, रात में लगेगी कड़ाके की ठंड, बाजारों में बढ़ी गर्म कपड़ों की मांग

    हरियाणा के मौसम में बदलाव की संभावना है जिससे रात में ठंड बढ़ सकती है। न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। वहीं हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और रोहतक का एक्यूआई 75 तक आ गया है। इस बीच बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है और तिब्बती स्टॉल भी लगने लगे हैं।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 05 Dec 2024 07:35 AM (IST)
    Hero Image
    Haryana Weather: हरियाणा में बढ़ी ठंड, बचाव के लिए लोग खऱीद रहे गर्म कपड़े।

    जागरण संवाददाता, रोहतक। मौसम में इस सप्ताह बदलाव हो सकता है, जिसके चलते रात्रि में ठंड बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से यह पूर्वानुमान लगाया गया है। हालांकि, अगले दिनों में आसमान साफ रहने की संभावना जताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। उधर, मौसम के बदलाव के साथ ही हवा की गुणवत्ता में भी वृद्धि देखी जा रही है और बुधवार को रोहतक का एयर क्वालिटी इंडेक्स 75 तक आ गया, जो कि पिछले करीब 10 दिनों अच्छा माना जा रहा है।

    जिला का पिछले दिनों का तिथिवार एक्यूआई

    • तिथि : एक्यूआई
    • तीन दिसंबर : 108
    • दो दिसंबर : 193
    • एक दिसंबर : 141
    • 30 नवंबर : 198
    • 29 नवंबर : 262
    • 28 नवंबर : 220

    38 दिन बाद मौसम हुआ साफ

    बहादुरगढ़ में 38 दिन बाद प्रदूषण की दृष्टि से मौसम साफ हुआ है। 38 दिन बाद प्रदूषण का स्तर सबसे कम दर्ज किया गया है। रेड, ऑरेंज से प्रदूषण का स्तर येलो श्रेणी में आ पहुंचा है। इन दिनों यह स्थिति काफी ठीक मानी जाती है।

    दिन में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस होने और 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण प्रदूषण उड़ गया। ऐसे में बुधवार को औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 121 माइक्रोग्राम दर्ज किया गया है।

    इससे पहले गत 26 अक्टूबर को औसतन एक्यूआइ 118 माइक्रोग्राम था। इसके बाद प्रदूषण की स्थिति खराब हुई। प्रदूषण का स्तर कभी ऑरेंज तो कभी रेड श्रेणी में पहुंचा। गत 18 नवंबर को इस साल का सबसे प्रदूषित दिन भी दर्ज किया गया।

    बाजारों में बढ़ी गर्म वस्त्रों की मांग

    हालांकि अभी तक ठंड के मौसम का शुरुआती दौर है। इसके बावजूद नगर के बाजारों में गर्म रेडिमेड वस्त्रों की मांग अच्छी खासी बनी हुई है। विशेषकर नगर के मैन बाजार से लेकर पुराने बस स्टैंड, तहसील रोड, फोरलेन के दोनों ओर के बाजारों में रेडिमेड कपड़ों के छोटे बड़े शोरूमों, दुकानों, पटरी बाजारों पर खासी भीड़ देखी जा रही है।

    इसी के साथ साथ हर साल की तरह प्रवासी तिब्बतियों ने भी स्थानीय घिकाड़ा रोड पर गर्म कपड़ों की स्टालें लगानी शुरू कर दी हैं। इस बार नगर के तहसील रोड पर लगने वाले पटरी बाजार में भी गर्म रेडिमेड वस्त्रों की काफी बिक्री हो रही है।

    यहां सस्ते दामों पर बिकने वाले रेडिमेड कपड़ों को लेकर मध्यम वर्ग का झुकाव अच्छा, खासा दिखाई दे रहा है। वहीं कुछ और स्थानों जैसे पुराना बस स्टैंड, वैश्य स्कूल के आसपास, पुरानी सब्जी मंडी रोड इत्यादि पर भी रेडिमेड गर्म वस्त्रों की स्टालों पर कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है।